ETV Bharat / state

DU UG Admission: 80 हजार से ज्यादा सीटें आवंटित, 60 हजार छात्रों ने लॉक की सीट, आज आखिरी मौका

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 9:15 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता(DU Registrar Vikas Gupta ) ने बताया कि पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, 80,164 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 60, 863 छात्रों ने सीट लॉक कर लिया है. वहीं, 39,526 छात्र दाखिला प्रक्रिया में हैं. बताते चलें कि जिन छात्रों ने पहले चरण में आवंटित सीटों को लॉक कर लिया है उन्होंने गुरुवार को कॉलेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया.

दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिले की दौड़ जारी है. डीयू ने बुधवार शाम दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी(DU released the first merit list on Wednesday). इस लिस्ट के अनुसार, छात्र अपनी सीट लॉक कर दाखिला पक्का कर रहे हैं. लिस्ट के अनुसार, 60 हजार से अधिक छात्रों ने सीटें लॉक कर दी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें : DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता(DU Registrar Vikas Gupta ) ने बताया की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, 80,164 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 60, 863 छात्रों ने सीट लॉक कर लिया है. वहीं, 39,526 छात्र दाखिला प्रक्रिया में हैं. बताते चलें कि जिन छात्रों ने पहले चरण में आवंटित सीटों को लॉक कर लिया है उन्होंने गुरुवार को कालेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया. इस बार सीटें रिक्त ना रहें इसके लिए पहली आवंटित सूची में सामान्य व ओबीसी की सीटों पर 20 फीसदी अतिरिक्त व एससी, एसटी श्रेणी के लिए 30 फीसदी अतिरिक्त सीटें भरने का निर्णय लिया गया है.

आज आखिरी मौका, कहीं चूक न जाना
डीयू में दाखिले की दौड़ में पहली लिस्ट के अनुसार, आज छात्रों के पास सीट लॉक करने का आखिरी मौका है. यहां समझने वाली बात यह है कि छात्र अगर सीट लॉक नहीं करते हैं तो दाखिला के प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे. इसलिए आज शाम पांच बजे तक सीट लाक करने का समय है. 22 अक्टूबर तक प्रमाण पत्रों की जांच होगी और 24 अक्टूबर तक फीस जमा कर छात्र दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं.

दूसरी लिस्ट में मौके कम
इस बार डीयू में प्रवेश के लिए CUET UG को आधार बनाया गया है. लेकिन जिस तरह से पहले की राउंड में 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने सीटें लॉक की हैं, इससे दूसरी लिस्ट में प्रवेश पाने के मौके बहुत रह गए हैं. या यह कह लीजिए कि अगर कोई छात्र लॉक की हुई सीट छोड़ देता है तो उसकी जगह पर दूसरे छात्र को मौका मिल सकता है. हालांकि, बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में सीट आवंटित नहीं हुई है. डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. पहली लिस्ट के आधार पर अगर सीट खाली रहती है तो दूसरी लिस्ट में छात्रों के पास सीट लॉक करने का मौका होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिले की दौड़ जारी है. डीयू ने बुधवार शाम दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी(DU released the first merit list on Wednesday). इस लिस्ट के अनुसार, छात्र अपनी सीट लॉक कर दाखिला पक्का कर रहे हैं. लिस्ट के अनुसार, 60 हजार से अधिक छात्रों ने सीटें लॉक कर दी हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें : DU UG Admission: जारी हुई दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट, छात्र ऐसे चेक करें लिस्ट

डीयू के रजिस्ट्रार विकास गुप्ता(DU Registrar Vikas Gupta ) ने बताया की पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार, 80,164 सीटें आवंटित की गईं, जिनमें से 60, 863 छात्रों ने सीट लॉक कर लिया है. वहीं, 39,526 छात्र दाखिला प्रक्रिया में हैं. बताते चलें कि जिन छात्रों ने पहले चरण में आवंटित सीटों को लॉक कर लिया है उन्होंने गुरुवार को कालेज पहुंचकर दस्तावेजों का सत्यापन कराया. इस बार सीटें रिक्त ना रहें इसके लिए पहली आवंटित सूची में सामान्य व ओबीसी की सीटों पर 20 फीसदी अतिरिक्त व एससी, एसटी श्रेणी के लिए 30 फीसदी अतिरिक्त सीटें भरने का निर्णय लिया गया है.

आज आखिरी मौका, कहीं चूक न जाना
डीयू में दाखिले की दौड़ में पहली लिस्ट के अनुसार, आज छात्रों के पास सीट लॉक करने का आखिरी मौका है. यहां समझने वाली बात यह है कि छात्र अगर सीट लॉक नहीं करते हैं तो दाखिला के प्रोसेस से बाहर हो जाएंगे. इसलिए आज शाम पांच बजे तक सीट लाक करने का समय है. 22 अक्टूबर तक प्रमाण पत्रों की जांच होगी और 24 अक्टूबर तक फीस जमा कर छात्र दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं.

दूसरी लिस्ट में मौके कम
इस बार डीयू में प्रवेश के लिए CUET UG को आधार बनाया गया है. लेकिन जिस तरह से पहले की राउंड में 60 हजार से ज्यादा छात्रों ने सीटें लॉक की हैं, इससे दूसरी लिस्ट में प्रवेश पाने के मौके बहुत रह गए हैं. या यह कह लीजिए कि अगर कोई छात्र लॉक की हुई सीट छोड़ देता है तो उसकी जगह पर दूसरे छात्र को मौका मिल सकता है. हालांकि, बहुत से ऐसे छात्र हैं, जिन्हें पहली लिस्ट में सीट आवंटित नहीं हुई है. डीयू दाखिला डीन प्रो. हनीत गांधी ने बताया कि छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है. पहली लिस्ट के आधार पर अगर सीट खाली रहती है तो दूसरी लिस्ट में छात्रों के पास सीट लॉक करने का मौका होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.