ETV Bharat / state

DU UG ADMISSION : 72 हजार से अधिक छात्रों ने कर ली सीट लॉक, इतने छात्रों का दाखिला हुआ पक्का

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से संबद्ध 69 कॉलेजों में विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले (DU UG ADMISSION) के लिए 72 हजार से अधिक छात्रों ने (More than 72 thousand students) सीट लॉक कर ली. इतने छात्रों का दाखिला पक्का हो गया. दाखिले के लिए दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी होगी.

DU UG ADMISSION : 72 हजार से अधिक छात्रों ने कर ली सीट लॉक
DU UG ADMISSION : 72 हजार से अधिक छात्रों ने कर ली सीट लॉक
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 12:11 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के संबद्ध 69 कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला की दौड़ चल रही है. डीयू ने बुधवार शाम दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के अनुसार, छात्र अपनी सीट लॉक कर (students got seat lock) दाखिला पक्का कर रहे हैं. डीयू की ओर से बताया गया है कि शनिवार शाम तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी आवंटित सीटें लॉक की हैं. पहली लिस्ट के अनुसार, 80,164 छात्रों को सीट आवंटित हुई थी.

ये भी पढ़ें :-दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा: 75 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति-पत्र

अंतिम दिन 1124 छात्रों ने सीट लॉक की: बताते चलें कि डीयू ने छात्रों को सीट लॉक करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया था. जिसके तहत आवंटित सीट को लॉक करने के अंतिम दिन शनिवार शाम पांच बजे तक 1124 छात्रों ने अपनी सीटें लॉक कीं. इस तरह चार दिन तक चली सीट लॉक करने की प्रक्रिया में कुल 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी आवंटित सीटें लाक की हैं. जिसमें 29 हजार 395 छात्रों के प्रमाण-पत्रों की जांच होकर उनके दाखिले का रास्ता साफ हो गया है. इनमें से कुछ छात्रों ने अपनी फीस जमा करके दाखिला भी ले लिया है, जबकि 43 हजार 470 छात्रों के प्रमाण-पत्रों की जांच का काम चल रहा है. उनके दाखिले प्रक्रिया में हैं . इनके प्रमाण-पत्रों की जांच का कार्य 23 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद छात्र अंतिम तिथि 24 अक्टूबर शाम पांच बजे तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं.

सीट लॉक करने की जगह अपग्रेड किया : डीयू ने बुधवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के अनुसार, छात्र जहां सीट लॉक कर रहे हैं और फीस जमाकर दाखिला पक्का कर रहे हैं वहीं इनमें से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने भरी गई वरीयता के अनुसार कॉलेज व कोर्स में सीट न मिलने पर सीट को लॉक करने की जगह उसे अपग्रेड कर दिया है. जिससे उन्हें दूसरी सूची में सीट मिल सके.

दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी होगी : डीयू में पहली सीट आवंटन सूची की दाखिला प्रक्रिया 24 अक्टूबर को पूरी होगी. इसके बाद 25 अक्टूबर को शाम पांच बजे दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. जिसमें छात्र 27 अक्टूबर को शाम 4.59 बजे तक अपनी सीट लॉक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :-डीयू के विधि संकाय ने 400 से अधिक छात्रों को 0 अंक देकर कर किया फेल, एबीवीपी के प्रदर्शन से झुका प्रशासन

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के संबद्ध 69 कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला की दौड़ चल रही है. डीयू ने बुधवार शाम दाखिला के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट के अनुसार, छात्र अपनी सीट लॉक कर (students got seat lock) दाखिला पक्का कर रहे हैं. डीयू की ओर से बताया गया है कि शनिवार शाम तक पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी आवंटित सीटें लॉक की हैं. पहली लिस्ट के अनुसार, 80,164 छात्रों को सीट आवंटित हुई थी.

ये भी पढ़ें :-दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा: 75 हजार युवाओं को दिया नियुक्ति-पत्र

अंतिम दिन 1124 छात्रों ने सीट लॉक की: बताते चलें कि डीयू ने छात्रों को सीट लॉक करने के लिए एक दिन का अतिरिक्त समय दिया था. जिसके तहत आवंटित सीट को लॉक करने के अंतिम दिन शनिवार शाम पांच बजे तक 1124 छात्रों ने अपनी सीटें लॉक कीं. इस तरह चार दिन तक चली सीट लॉक करने की प्रक्रिया में कुल 72 हजार 865 छात्रों ने दाखिले के लिए अपनी आवंटित सीटें लाक की हैं. जिसमें 29 हजार 395 छात्रों के प्रमाण-पत्रों की जांच होकर उनके दाखिले का रास्ता साफ हो गया है. इनमें से कुछ छात्रों ने अपनी फीस जमा करके दाखिला भी ले लिया है, जबकि 43 हजार 470 छात्रों के प्रमाण-पत्रों की जांच का काम चल रहा है. उनके दाखिले प्रक्रिया में हैं . इनके प्रमाण-पत्रों की जांच का कार्य 23 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद छात्र अंतिम तिथि 24 अक्टूबर शाम पांच बजे तक अपनी फीस जमा कर सकते हैं.

सीट लॉक करने की जगह अपग्रेड किया : डीयू ने बुधवार को पहली मेरिट लिस्ट जारी की. इस लिस्ट के अनुसार, छात्र जहां सीट लॉक कर रहे हैं और फीस जमाकर दाखिला पक्का कर रहे हैं वहीं इनमें से कुछ छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने भरी गई वरीयता के अनुसार कॉलेज व कोर्स में सीट न मिलने पर सीट को लॉक करने की जगह उसे अपग्रेड कर दिया है. जिससे उन्हें दूसरी सूची में सीट मिल सके.

दूसरी लिस्ट 25 अक्टूबर को जारी होगी : डीयू में पहली सीट आवंटन सूची की दाखिला प्रक्रिया 24 अक्टूबर को पूरी होगी. इसके बाद 25 अक्टूबर को शाम पांच बजे दूसरी सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. जिसमें छात्र 27 अक्टूबर को शाम 4.59 बजे तक अपनी सीट लॉक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें :-डीयू के विधि संकाय ने 400 से अधिक छात्रों को 0 अंक देकर कर किया फेल, एबीवीपी के प्रदर्शन से झुका प्रशासन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.