नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर आ रही समस्या से निपटने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है. लेकिन इन सबके बावजूद जरूरी है की लोग इस समस्या को लेकर कितने जागरुक हैं और वायु प्रदूषण कम करने में कितना योगदान दे रहे हैं.
आम लोग नहीं करते नियमों का पालन
डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क के छात्र और एक्सक्यूटिव कॉउंसिल मेंबर समीर अहमद ने बताया कि सरकार और तमाम संगठनों द्वारा प्रदूषण को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं. लेकिन वह सफल और कारगर तभी साबित होंगे जब आम लोग सरकार का साथ देंगे और नियमों का पालन करेंगे.
छात्रों ने विधानसभा तक निकाला पैदल मार्च
समीर ने बताया की उनके द्वारा निकाले गए इस मार्च का उद्देश्य यही है कि वह अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ेंगे. और आम लोगों को यह बताएंगे कि आप अपनी हवा को कैसे साफ रख सकते हैं. कूड़ा ना जला कर आप उसे कैसे खत्म कर सकते हैं.
इसके अलावा उनका कहना था कि हर रविवार को डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क की तरफ से भी तमाम छात्र ग्वालियर के तौर पर काम करते हैं और लोगों के बीच जाकर स्वच्छता का संदेश देते हैं.
बैन के बाद भी लोगों ने जलाए पटाखे
डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वर्क की तरफ से निकाले गए इस मार्च में काफी संख्या में छात्र शामिल हुए, जिनके हाथों में कई बैनर थे और जिसमें लिखा हुआ था 'साफ हवा में सांस लेने की लड़ाई'.
प्रदर्शन में शामिल हुए छात्रों का कहना था कि आम लोग कई बार सरकार द्वारा वायु प्रदूषण को लेकर उठाए गए कदमों का पालन नहीं करते हैं. जब दिवाली में पटाखे नहीं जलाने के लिए कहा गया था फिर भी लोगों ने पटाखे जलाए जिससे प्रदूषण हुआ.