नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शिक्षकों के लिए जापानी भाषा में रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत की है. खास बात है कि यह कोर्स सिर्फ 84 घंटे का होगा. इस कोर्स को करने के लिए देश का कोई भी शिक्षक आवेदन कर सकता है. दिल्ली विश्व विद्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. इच्छुक आवेदक डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कोर्स से संबंधित अधिक जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आवेदन भी कर सकते हैं. इस कोर्स के लिए केवल 25 सीट रखी गई हैं. इसलिए इसकी चयन प्रक्रिया भी कठिन होने वाली है.
कब से शुरू होगा कोर्स? : डीयू की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जापानी भाषा में रिफ्रेशर कोर्स की शुरुआत 20 फरवरी से होगी और 4 मार्च तक चलेगी. इन दिनों में कुल 84 घंटे का यह कोर्स होगा. इस कोर्स को जापान के दूतावास और भारत सरकार की विदेश मंत्रालय ने तैयार किया है. इस कोर्स को कराने के पीछे मकसद देश में जापानी भाषा के शिक्षकों के नेटवर्क को मजबूत करना है. दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यक्रम की मेजबानी करेगा और इसे विदेश मंत्रालय के निर्देशानुसार जापान फाउंडेशन के सहयोग से लागू किया जाएगा. इस कोर्स से संबंधित जानकारी के लिए nkpanda@eas.du.ac.in पर भी ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार
कौन कर सकता है आवेदन? : डीयू से मिली जानकारी के अनुसार, जापानी भाषा में शुरू हो रहे 84 घंटे के कोर्स में शिक्षकों को कुछ थीम भी दी जाएगी. जैसे जापानी के व्याकरण कार्य जैसे पढ़ना, लिखना सुनना. समझ, बोलना, कांजी शिक्षण, अनुवाद और व्याख्या, विदेशी भाषा की शिक्षण पद्धति का सिद्धांत, शिक्षण संस्कृति, समाज, अर्थशास्त्र, जापान की राजनीति, साहित्य और भारत-जापान संबंध समकालीन प्रासंगिकता का विषय पर थीम रहेगा. इस कोर्स के स्थायी शिक्षक, केंद्रीय और राज्य के अलावा डीम्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन करने के लिए पात्र हैं.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजने के प्रस्ताव को तत्काल मंजूरी दें उपराज्यपाल: अरविंद केजरीवाल