ETV Bharat / state

Delhi University SOL: फर्जी यूट्यूब चैनल से सावधान रहें छात्र, एडमिशन संबंधित गलत जानकारियां दी जा रही - डीयू से संबद्ध एसओएल

डीयू से संबद्ध एसओएल ने छात्रों को एडमिशन संबंधी किसी भी प्रक्रिया के लिए सावधानी बरतने को कहा है. एसओएल ने कहा कि कुछ वेबसाइट छात्रों को मिस गाइड कर रहे हैं. इनका कहना है कि कुछ यूट्यूब ऐसे हैं जो छात्रों से एसओएल में एडमिशन संबंधी गलत जानकारी साझा कर रहे हैं. इनसे छात्र सावधान रहें.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के रेगुलर कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है. इधर, दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के द्वारा छात्रों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. दरअसल, एसओएल में भी स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए प्रक्रिया चल रही है. लेकिन इस बीच एसओएल के संज्ञान में आया है कि कुछ वेबसाइट छात्रों को मिस गाइड कर रहे हैं. यही नहीं यूट्यूब पर कई गलत जानकारी साझा की जा रही है, जिससे भविष्य में छात्रों को परेशानी हो सकती है और उनके दाखिला में इसका असर हो सकता है.

एसओएल ने छात्रों से अपील की है कि वह दाखिला से संबंधित जानकारी के लिए एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाए. एसओएल ने कहा है कि ऐसे वेबसाइट और यूट्यूब चैनल जहां एसओएल की जानकारी दी जा रही है और व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए लिंक दिया जा रहा है. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.

दिल्ली पुलिस को दी गई जानकारी
एसओएल के प्रिंसिपल प्रोफेसर उमाशंकर पांडे ने बताया कि कुछ यू ट्यूब चैनल के लिंक के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है. शिकायत भी दर्ज की गई है. उन्होंने छात्रों से कहा है कि अगर आप किसी ग्रुप में शामिल हैं, जहां एसओएल की जानकारी या दाखिला से संबंधित जानकारी दी जा रही है, उस ग्रुप से हट जाएं. उनके अपडेट पर निर्भर ना रहें, क्योंकि यह आपके भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः DU Admission Explainer : जानें डीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिला लेने वाले छात्रों की क्या हैं शंकाएं

डिग्री मेला रद्द करना पड़ा था
एसओएल ने 3 और 4 जून को डिग्री मेला आयोजित किया. यहां देखने में मिला कि गलत सूचना से सैकड़ों की तादाद में छात्र डिग्री के लिए पहुंच गए. एसओएल को बाद में यह डिग्री मेला रद्द करना पड़ा. एसओएल का मानना है कि यह इसलिए हुआ क्योंकि छात्र यूट्यूब और फर्जी वेबसाइट पर प्रसारित की जाने वाली अपडेट पर ध्यान देते हैं. इसलिए छात्र ध्यान दें कि एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही जानकारी की पुष्टि करें, जिससे उन्हें मौके पर कोई परेशानी न हो.

ये भी पढे़ंः DU Admission 2023: डीयू ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी दाखिले के लिए शुरू किया पोर्टल, पंजीकरण शुरू

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के रेगुलर कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है. इधर, दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के द्वारा छात्रों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. दरअसल, एसओएल में भी स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए प्रक्रिया चल रही है. लेकिन इस बीच एसओएल के संज्ञान में आया है कि कुछ वेबसाइट छात्रों को मिस गाइड कर रहे हैं. यही नहीं यूट्यूब पर कई गलत जानकारी साझा की जा रही है, जिससे भविष्य में छात्रों को परेशानी हो सकती है और उनके दाखिला में इसका असर हो सकता है.

एसओएल ने छात्रों से अपील की है कि वह दाखिला से संबंधित जानकारी के लिए एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाए. एसओएल ने कहा है कि ऐसे वेबसाइट और यूट्यूब चैनल जहां एसओएल की जानकारी दी जा रही है और व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए लिंक दिया जा रहा है. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.

दिल्ली पुलिस को दी गई जानकारी
एसओएल के प्रिंसिपल प्रोफेसर उमाशंकर पांडे ने बताया कि कुछ यू ट्यूब चैनल के लिंक के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है. शिकायत भी दर्ज की गई है. उन्होंने छात्रों से कहा है कि अगर आप किसी ग्रुप में शामिल हैं, जहां एसओएल की जानकारी या दाखिला से संबंधित जानकारी दी जा रही है, उस ग्रुप से हट जाएं. उनके अपडेट पर निर्भर ना रहें, क्योंकि यह आपके भविष्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः DU Admission Explainer : जानें डीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर में दाखिला लेने वाले छात्रों की क्या हैं शंकाएं

डिग्री मेला रद्द करना पड़ा था
एसओएल ने 3 और 4 जून को डिग्री मेला आयोजित किया. यहां देखने में मिला कि गलत सूचना से सैकड़ों की तादाद में छात्र डिग्री के लिए पहुंच गए. एसओएल को बाद में यह डिग्री मेला रद्द करना पड़ा. एसओएल का मानना है कि यह इसलिए हुआ क्योंकि छात्र यूट्यूब और फर्जी वेबसाइट पर प्रसारित की जाने वाली अपडेट पर ध्यान देते हैं. इसलिए छात्र ध्यान दें कि एसओएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही जानकारी की पुष्टि करें, जिससे उन्हें मौके पर कोई परेशानी न हो.

ये भी पढे़ंः DU Admission 2023: डीयू ने स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी दाखिले के लिए शुरू किया पोर्टल, पंजीकरण शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.