नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दाखिला प्रक्रिया जारी है. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सातवीं कटऑफ जारी कर दी गई है. जारी की गई सातवीं कटऑफ में लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन में बीए ऑनर्स साइकोलॉजी की कटऑफ 98.75 फीसदी निर्धारित की गई है, जो कि सबसे अधिक है. वहीं श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स बीकॉम की कटऑफ 98.12 फीसदी निर्धारित की गई है. वहीं सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कई कॉलेजों में एडमिशन का मौका खत्म हो गया है.
इन कॉलेजों में है इकोनॉमिक्स में एडमिशन का मौका
वहीं सातवीं कटऑफ में आर्यभट्ट कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 94.75 फीसदी, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 95 फीसदी, देशबंधु कॉलेज 92.5 फीसदी, जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज फॉर वूमेन 92 फीसदी, लक्ष्मीबाई कॉलेज वूमेन 92.25 फीसदी, मिरांडा हाउस कॉलेज 97.59 फीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज 94.5 फीसदी, पीजीडीएवी कॉलेज 94 फीसदी, राजधानी कॉलेज 94 फीसदी, सत्यवती कॉलेज 93.25 फीसदी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज फॉर वूमेन 91 फीसदी, श्री अरबिंदो कॉलेज इवनिंग 91.5 फीसदी और जाकिर हुसैन कॉलेज 94 फीसदी कट ऑफ सामान्य निर्धारित की गई है.
इन कॉलेजों में इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन का मौका
वहीं इंग्लिश ऑनर्स में एडमिशन लेने के लिए सातवीं कटऑफ आर्यभट्ट कॉलेज में 92 फीसदी, दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में 95 फीसदी, गार्गी कॉलेज में 95.5 फीसदी, हंसराज कॉलेज में 96.5 फीसदी, शहीद भगत सिंह कॉलेज में 94.5 फीसदी, शिवाजी कॉलेज में 93 फीसदी, श्री अरबिंदो कॉलेज मॉर्निंग में 91 फीसदी, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज में 87.5 फीसदी निर्धारित की गई है.
इन कॉलेजों में बीकॉम में एडमिशन का मौका
बीकॉम में छात्रों के पास सातवीं कटऑफ में भी कई कॉलेजों में एडमिशन का मौका है. वहीं सातवीं कटऑफ के तहत बीकॉम ऑनर्स के लिए कटऑफ भारती कॉलेज में 87.5 फीसदी, दौलत राम कॉलेज में 95.5 फीसदी, गार्गी कॉलेज में 95 फीसदी, मैत्री कॉलेज में 93.25 फीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज में 94 फीसदी, मोतीलाल नेहरू कॉलेज इवनिंग में 90.25 फीसदी, राम लाल आनंद कॉलेज में 93 फीसदी, रामजस कॉलेज में 96.8 फीसदी, शहीद भगत सिंह कॉलेज में 95 फीसदी, श्याम लाल कॉलेज इवनिंग में 86 फीसदी, श्री अरबिंदो कॉलेज में 91 फीसदी, श्री अरबिंदो कॉलेज इवनिंग में 88.5 फीसदी निर्धारित की गई है.
इन कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन का मौका
वहीं सातवीं कटऑफ में छात्रों के पास इन कॉलेजों में बीकॉम ऑनर्स में एडमिशन लेने का मौका है. आर्यभट्ट कॉलेज 94.75 फीसदी आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज 95.5 फीसदी कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज 95.25 फीसदी, देशबंधु कॉलेज 94.25 फीसदी, डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज 92 फीसदी, दयाल सिंह कॉलेज 95.75 फीसदी, गार्गी कॉलेज 97.75 फीसदी जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज 93 फीसदी केशव महाविद्यालय 94.75 फीसदी मैत्री कॉलेज 95 फीसदी मोतीलाल नेहरू कॉलेज 95 फीसदी शहीद भगत सिंह कॉलेज 95.75 फीसदी श्री राम कॉलेज फॉर कॉमर्स 98.12 फीसदी श्याम लाल कॉलेज 92.5 फीसदी श्री गुरु नानक देव खालसा कॉलेज 92.25 फीसदी सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ निर्धारित की है.
सोमवार से ले सकेंगे एडमिशन
बता दें कि इच्छुक छात्र सातवीं कटऑफ के आधार पर 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा वह एडमिशन फीस 11 दिसंबर रात 11:59 तक जमा करा सकेंगे. वहीं इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है.