नई दिल्ली: डीयू में फाइनल ईयर के छात्रों के लिए ओपन बुक एग्जाम हो रहा है. वहीं ये प्रशासन के लिए चुनौती है कि किस तरीके से पहली बार ओपन बुक एग्जाम आयोजित किया जाए. ओपन बुक एग्जाम में किताब, नोट्स आदि खोलने की इजाजत होगी. मगर सभी प्रश्नों के जवाब दो घंटे में ढूंढ कर देना छात्रों के लिए भी चुनौती होगी. क्योंकि छात्रों को इंटरनेट स्लो और वेबसाइट ना खुलने का भी डर सता रहा है.
इन सभी बातों को ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन काम कर रहा है. वहीं परीक्षा से 30 मिनट पहले छात्रों को वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा. जहां पर प्रश्न पत्र पासवर्ड के जरिए खुलेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जल्दी इसको लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
पासवर्ड से खुलेगा प्रश्न पत्र
दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्र वेबसाइट पर लॉग-इन करेंगे. प्रश्न पत्र खोलने में कितना वक्त लगेगा वो स्क्रीन पर नजर आएगा. वहीं छात्रों को पेपर पासवर्ड उन्हें उनके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. जो उन्होंने एग्जामिनेशन फॉर्म भरने के दौरान दिया होगा. वहीं छात्र जब प्रश्न पत्र डाउनलोड कर लेंगे, तो उनकी स्क्रीन पर उत्तर देने के लिए बचा हुआ समय दिखाई देगा.
निर्धारित समय में देना होगा उत्तर
वहीं छात्रों को उत्तर देने के लिए A4 साइज के पेपर में आंसर लिखने होंगे. इसके अलावा उत्तरपुस्तिका में नाम, रोल नंबर, पेपर का नाम लिखना होगा. साथ में छात्रों को निर्धारित समय के अंदर उत्तर पुस्तिका स्कैन कर उसे अपलोड करना होगा.
बता दें कि ओपन बुक एग्जाम को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में कंट्रोल रूम होंगे. जिससे कि अगर परीक्षा के दौरान किसी भी छात्र को कोई परेशानी आती है तो वो कॉलेज से संपर्क कर सकता है.