नई दिल्ली: कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच DU नेशनल सर्विस स्कीम की ओर से एक केंद्रीय हेल्पलाइन 8114464101 नंबर जारी किया गया है. बता दें कि यह नंबर एनएसएस छात्रों की टीम द्वारा संचालित किया जाएगा. इसमें छात्र कोविड-19 के दौरान जरूरी संसाधनों के लिए लोगों को सही और सत्यापित जानकारी देंगे.
इस संबंध में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें कहा गया कि छात्र अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता को सत्यापित कर उसकी जानकारी साझा करेंगे. इसके अलावा बेड, वेंटिलेटर, एंबुलेंस, भोजन, काउंसलिंग आदि के लिए भी नंबर जारी किए गए हैं.
इस समय अलग-अलग कॉलेज अपने स्तर पर कोविड-19 संक्रमित लोगों की मदद कर रहे हैं. अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय के 30 से अधिक शिक्षक अब तक कोरोना से जान गंवा चुके हैं.
पढ़ें-सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के खिलाफ दायर याचिका पर आज भी टली सुनवाई