नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) 99वें फाउंडेशन डे के मौके पर पूर्व छात्र और शिक्षकों को सम्मानित करेगा. 99वें फाउंडेशन डे (DU foundation day) पर जिन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, उन लोगों के नाम की घोषणा दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी ने की. उन्होंने बताया कि 99वें फाउंडेशन डे (DU 99th foundation day) के मौके पर 8 पूर्व छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
इन्हें किया जा जाएगा सम्मानित
सम्मानित होने वालों में जस्टिस ऑफ राजस्थान इंद्रजीत मोहंती, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पुडुचेरी के पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, अभिनेता इम्तियाज अली, प्रिंसिपल सेक्रेट्री पीएमओ पीके मिश्रा, अमित खरे, सचिव, उच्च शिक्षा, शिक्षा मंत्रालय और मनोज कुमार, स्टेट इलेक्शन कमिश्नर, उत्तर प्रदेश का नाम शामिल है.
इन्हें भी सम्मानित किया जाएगा
इसके अलावा विश्वविद्यालय स्पेशल एप्रिसिएशन अवार्ड सेवानिवृत्त श्रेणी में प्रोफेसर रेहाना खातून, शिक्षकों में प्रोफेसर नीता सहगल, प्रोफेसर प्रदीप, कॉलेज प्रिंसिपल में डॉ. एसपी अग्रवाल, रामानुजन कॉलेज, प्रोफेसर रमा शर्मा हंसराज कॉलेज, रिटायर्ड कॉलेज प्रिंसिपल की श्रेणी में डॉ. गोविंद राम चोपड़ा, भास्कराचार्य कॉलेज ऑफ अप्लाइड साइंसेज आदि का नाम शामिल है. कोविड-19 में डॉक्टरों ने जिस तरह से सेवा दी है, उनके कार्यों को ध्यान में रखते हुए डॉ. टी चुंबक और डॉ. एस. दुग्टल को भी सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः-DU: एडमिशन के बाद भी कॉलेज में आने के लिए छात्रों करना पड़ सकता है इंतजार
एक मई को होता है फाउंडेशन डे
बता दें कि डीयू हर वर्ष 1 मई को अपना फाउंडेशन डे मनाता है. लेकिन इस वर्ष कोविड-19 की वजह से अभी तक फाउंडेशन डे नहीं मनाया जा सका है. विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी (Professor PC Joshi) का कहना है कि स्थिति सामान्य होते ही जल्द ही फाउंडेशन डे मनाने की तारीख की घोषणा की जाएगी.