नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में ईसीए के तहत होने वाले दाखिले की सूची 26 नवंबर को जारी की जाएगी. वहीं इस वर्ष कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईसीए कोटे के तहत दाखिला ट्रायल के बजाय दस्तावेजों के आधार पर किया जाएगा.
दाखिले संबंधी शिकायत के लिए शिकायत प्रकोष्ठ का गठन
दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रशासन ने कहा कि छात्रों को आ रही परेशानी और उनकी शिकायतों के निवारण के लिए एक शिकायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसमें 26 नवंबर से 28 नवंबर के बीच छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. वहीं शिकायतों के निवारण के बाद ही अंतिम सूची जारी की जाएगी.
NCC के लिए आए सबसे अधिक आवेदन
इस बार ईसीए कोटा के तहत सबसे ज्यादा आवेदन एनसीसी के छात्रों के आए हैं. एनसीसी में अब तक 3876 छात्रों ने आवेदन किया है जबकि एनएसएस के लिए 1796 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा इंग्लिश डिबेट के लिए 1282 छात्रों के आवेदन आए हैं जबकि क्विज में 1090 और थिएटर में 887 छात्रों के आवेदन प्राप्त हुए हैं.
ट्रायल नहीं सर्टिफिकेट के आधार पर होगा एडमिशन
ईसीए के तहत ट्रायल न लिए जाने को लेकर कला जगत के कई दिग्गजों ने विरोध किया था. साथ ही ट्रायल के आधार पर ही दाखिला लेने की मांग भी की थी लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के दाखिले को पूरी तरह दस्तावेजों के आधार पर रखा है.