नई दिल्ली: देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक कई लोग जान गवा चुके हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephens College) के 19 वर्षीय छात्र की कोरोना (Corona) से मौत हो गई है.
पढ़ें- Delhi University: एडहॉक शिक्षकों की जॉइनिंग पर विवाद, प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग
छात्र की मौत को लेकर सेंट स्टीफेंस कॉलेज (St. Stephens College) के प्रिंसिपल जॉन वर्गिस ने कहा कि ज़िंदगी को एक अलग और नए नज़रिए से देखने वाले युवा अब नहीं रहा. उसके और अभिभावकों के सपने उसकी मौत के साथ ही खत्म हो गए.
राजस्थान के कोटा में हुई मौत
मृतक सत्यम झा कोलकाता का रहने वाला था. उसकी मौत राजस्थान के कोटा में हुई है. कहा जा रहा है कि वह अपने किसी निजी कार्य को लेकर राजस्थान के कोटा गया हुआ था. मालूम हो कि कोरोना की वजह से इस वर्ष अभी तक फिजिकल क्लास नहीं हो सकी है. ऑनलाइन क्लास चल रही है.
मेधावी छात्र था सत्यम
वहीं छात्र को लेकर सहपाठियों का कहना है कि वह काफी मेधावी छात्र था. इस घटना को लेकर डिपार्टमेंट ऑफ हिस्ट्री के हेड प्रोफेसर मलय नीरव ने कहा कि सत्यम को खोना यह ऐसा ही है जैसे अपने बच्चे को खोना. उन्होंने कहा कि वह अन्य छात्रों से काफी अलग था. यह हम सभी के लिए दुखद है कि वह हमें छोड़ कर चला गया.