नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. हालांकि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 16 अगस्त से ऑफलाइन मोड में क्लासेस भी शुरू हो गई हैं लेकिन अभी भी 71 हजार स्नातक की सीटें भर नहीं पाई हैं. अभी भी भारी संख्या में छात्र डीयू के कॉलेजों में दाखिला नहीं ले पाए हैं.
ऐसे में जिन छात्रों को अब एक दाखिला नहीं मिल पाया है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. डीयू की तरफ से मंगलवार को दाखिले की तीसरी और महत्वपूर्ण लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट के आधार दाखिले के इच्छुक छात्र फीस जमा कर कॉलेज में अपनी सीट पक्की कर सकते हैं. यहां जानकारी के लिए बताते चलें कि करीब 63 हजार छात्रों ने दो लिस्ट के आधार पर डीयू में दाखिला पक्का कर लिया है. डीयू में अभी करीब 7 हजार स्नातक की सीटें खाली पड़ी हैं.
दो दिनों तक चली मिड एंट्री
डीयू ने अभी कुछ दिनों पहले ही दाखिले के लिए मिड एंट्री खोली थी. जिसमें ऐसे छात्रों से दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए जो किसी कारण सीएसएएस पोर्टल पर दो चरण में शामिल नहीं हो पाए थे. डीयू ने कहा था कि इस मिड एंट्री में वे छात्र भी शामिल हो सकते हैं, जिनका फॉर्म गलत कोर्स मैपिंग की वजह से रद्द कर दिया गया था. डीयू से मिली जानकारी के अनुसार, करीब 15 सौ छात्र मिड एंट्री से दाखिले की दौड़ में शामिल हुए और करीब 31 हजार छात्र अपना कोर्स और कॉलेज बदलना चाहते हैं.
तीसरी लिस्ट से है छात्रों को उम्मीद
22 अगस्त को डीयू की स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस लिस्ट में छात्रों को अपने पसंद के कुछ कॉलेज मिल सकते हैं. पिछली लिस्ट में कॉलेज के चुनाव में अपग्रेड का ऑप्शन चुनने वाले छात्रों को यह मौका मिलेगा. तीसरी लिस्ट आने के बाद 26 अगस्त तक छात्र फीस जमा कर दाखिला पक्का कर सकते हैं. सीट खाली रहने पर डीयू चौथी लिस्ट भी निकालने पर विचार करेगा.
ये भी पढ़ें: DU Admissions 2023: हंसराज कॉलेज में चाहिए हॉस्टल तो आज ही करें आवेदन, जानें प्रक्रिया और जरूरी जानकारी
ये भी पढ़ें: DU UG Admission 2023: डीयू में अबतक 62 हजार दाखिला, जानिए एडमिशन के लिए कौन सा कॉलेज रहा टॉप नंबर पर