नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020 -21 में दाखिले की प्रक्रिया जारी है. वहीं आज से नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में सातवीं कटऑफ के तहत दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन इसमें सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए दाखिले के काफी कम अवसर हैं, पर आरक्षित श्रेणी की छात्राओं के लिए अभी भी दाखिला लेने का मौका है.
सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 13 केंद्रों पर बीकॉम में एडमिशन खत्म
बता दें कि जारी की गई सातवीं कटऑफ के मुताबिक बीकॉम में दाखिले के लिए सबसे अधिक कट ऑफ मैत्रेयी कॉलेज में 73 फीसदी जबकि सबसे कम कट ऑफ 53 फीसदी आदित्य कॉलेज में निर्धारित की गई है. वहीं सातवीं कटऑफ में सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 13 केंद्रों पर बीकॉम में एडमिशन लेने का असर खत्म हो गया है
बीए में भी कुछ ही केंद्रों पर ही एडमिशन का मौका
वहीं अगर बीए में एडमिशन की बात करें तो सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए सबसे अधिक कट ऑफ विवेकानंद कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस-इकोनॉमिक्स कंबीनेशन में 71 फीसदी निर्धारित की गई है. बता दें कि सातवीं कट ऑफ में बीए प्रोग्राम सामान्य वर्ग की छात्राओं के लिए 18 केंद्रों में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस - हिस्ट्री कंबीनेशन में 22 केंद्रों पर दाखिला का अवसर खत्म हो गया है. लेकिन आरक्षित श्रेणी की छात्राओं के पास अभी भी एडमिशन लेने का मौका है.
ये भी पढ़ें:-हज 2021: तारीख बढ़ाने के बाद भी नहीं हुआ आवेदनों में इजाफा, अब तक मात्र 1047 आवेदन
बता दें कि सातवीं कटऑफ के तहत इच्छुक छात्रा आज से एडमिशन ले सकती हैं. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय में इस वर्ष दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है.