नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने अपने संबद्ध कॉलेज के स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए दूसरा चरण सोमवार से शुरू कर दिया है. डीयू ने दाखिला के संबंध में एक नोटिस भी जारी कर दिया है. डीयू ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे घोषित होने के बाद शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में दाखिला के लिए सीएसएएस के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है. छात्र इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए डीयू की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
डीयू ने अपने नोटिस में कहा है कि जिन उम्मीदवारों ने चरण- I को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, उन्हें अपने पसंदीदा कार्यक्रम और कॉलेज चुनने के लिए अपने डैशबोर्ड (https://ugadmission.uod.ac.in) पर लॉग इन करना होगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक सीएसएएस पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया है. वह भी पंजीकरण करा सकेंगे, क्योंकि विश्वविद्यालय ने दोनों चरण खुले रखने का निर्णय लिया है. हालांकि, पंजीकरण करने की सुविधा 24 जुलाई शाम 5 बजे तक ही होगी.
करेक्शन विंडो की सुविधा भी मिलेगी: डीयू ने कहा कि 27 जुलाई को करेक्शन विंडो उन उम्मीदवारों के लिए प्रदान की जाएगी, जिन्होंने अपना चरण-1 पहले ही पूरा कर लिया है और कुछ क्षेत्रों को संपादित या संशोधित करना चाहते हैं. यह उम्मीदवारों के लिए अपनी प्रोफाइल अपडेट करने की एक बार की सुविधा है. ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक, पीडब्ल्यूबीडी, उम्मीदवार भी अपडेट कर सकेंगे. इस विंडो में आवेदक दस्तावेज/प्रमाणपत्र सुधार कर सकते हैं. उम्मीदवार सुधार विंडो पर नाम, तस्वीर, जेंडर, मेल आईडी, मोबाइल नंबर में सुधार नहीं कर सकेंगे. 20 जुलाई से करेक्शन विंडो शुरू की जाएगी.
दाखिला से जुड़ी यह तिथि याद रखें: जिन्होंने पहले चरण में पंजीकरण करा लिया है वह 17 जुलाई शाम 5 बजे से करेक्शन विंडो का लाभ ले सकते हैं. दूसरे चरण में कॉलेज और कोर्स की प्रेफरेंसेज भरने के लिए 17 जुलाई शाम 5 से कर आवेदन कर सकते हैं.
- 29 जुलाई को सिम्युलेटेड सूची की घोषणा की जाएगी.
- 1 अगस्त को प्रथम सीएसएएस आवंटन सूची की घोषणा की जाएगी.
- 1 से 4 अगस्त के बीच छात्र सीट लॉक कर सकते हैं.
- 1 से 5 अगस्त तक कॉलेज ऑनलाइन आवेदन को वेरिफाई करेंगे.
- 6 अगस्त तक छात्र को फीस जमा कर दाखिला पक्का करना होगा.
- 7 अगस्त को खाली पड़ी सीटों की सूची जारी की जाएगी.
- 10 अगस्त को दाखिला के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी.
- 10 से 13 अगस्त छात्र सीट लॉक कर सकेंगे. 10 से 14 अगस्त तक कॉलेज आवेदन का वेरिफाई करेंगे.
- 15 अगस्त तक छात्र फीस जमा कर दाखिला सुनिशित करेंगे.
- 17 अगस्त को खाली सीटों की लिस्ट जारी की जाएगी.
- 22 अगस्त को दाखिला की तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी.
- 22 से 24 अगस्त तक छात्र सीट लेने के लिए अपनी सहमति देंगे.
- 22 से 25 अगस्त तक कॉलेज आवेदन को वेरिफाई करेंगे.
- 26 अगस्त तक छात्र फीस जमा कर दाखिला पक्का कर सकते हैं.
जन जागरुकता वेबिनार होगा: डीयू ने अपने नोटिस में कहा कि प्रवेश शाखा ने छात्रों को उनके प्रश्नों के समाधान में मदद करने के लिए हेल्पडेस्क, चैट-बॉट और ईमेल सुविधा स्थापित की है. विभिन्न कॉलेजों में हेल्पडेस्क भी स्थापित किए गए हैं. छात्र विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट http://admission.uod.ac.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. प्रवेश शाखा उम्मीदवारों को प्रवेश की प्रक्रिया में मदद करने के लिए शुक्रवार 21 जुलाई से वेबिनार की श्रृंखला भी आयोजित करेगी. वेबिनार का सीधा प्रसारण विश्वविद्यालय के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंडरग्रेजुएट बुलेटिन ऑफ इंफॉर्मेशन 2023, सीएसएएस 2023 नियमों को पढ़ें और सभी अपडेट के लिए नियमित रूप से विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट पर जाएं.
इसे भी पढ़ें: DU Admission 2023: स्नातक में दाखिले का दूसरा चरण, छात्र रखें इन बातों का ख्याल