ETV Bharat / state

इंडिया गेट की तरफ नहीं जाएंगी DTC बसें, गणतंत्र दिवस पर इन रूटों पर होगा डायवर्जन

देश भर में गणतंत्र दिवस के उत्सव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी क्रम में कल DTC बसें इंडिया गेट की तरफ नहीं जाएंगी. इस खबर में जानिए किन-किन बस रूटों में परिवर्तन किया गया है.

dtc buses will not go near india gate
इन DTC बसों के रूटों में होगा डायवर्जन
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर कल यानी 26 जनवरी को DTC बसें इंडिया गेट की तरफ नहीं जाएंगी. दिल्ली परिवहन निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे के बाद ही इस तरफ जाने वाली बसों को डायवर्ट किया जाएगा. यात्रियों को इस संबंध में अलग अलग माध्यमों से सूचना दी जा रही है.

इन बस रूटों का किया जाएगा मार्ग परिवर्तन

बताया गया कि इंडिया गेट के साथ ही विजय चौक, राजपथ तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग की ओर बसें नहीं जाएंगी. इसमें 403, 405, 429, 118Ext, 347, 348, 106, 107,114, 115, 116, 124, 125, 128, 131, 137, 146, 148, 154, 175, 178, 172, 816, 823, 923, 924, 926, 929, 937, 937A जैसे कई बस रूटों पर मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

ट्रैफिक सुपरवाइजर स्टाफ भी होगा तैनात

बताया गया कि इम्पोर्टेंट डायवर्जन पॉइंट्स पर DTC की ओर से ट्रैफिक सुपरवाइजर स्टाफ भी तैनात किया जाएगा, ताकि बस यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले गणतंत्र दिवस की परेड को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा प्लान करें.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की हिदायतें

एडवाइजरी की जारी

गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर राष्ट्रपति द्वारा झंडा फहराया जाता है. राष्ट्रीय पर्व के मौके के महत्व को चिह्नित करने के लिए हर साल एक भव्य परेड का आयोजन होता है जिसके चलते इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन और आसपास के ट्रैफ़िक को डायवर्ट किया जाता है. DTC ने इसी क्रम में आम लोगों की सहूलियत के लिए एडवाइजरी जारी की है.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस की परेड के मद्देनजर कल यानी 26 जनवरी को DTC बसें इंडिया गेट की तरफ नहीं जाएंगी. दिल्ली परिवहन निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे के बाद ही इस तरफ जाने वाली बसों को डायवर्ट किया जाएगा. यात्रियों को इस संबंध में अलग अलग माध्यमों से सूचना दी जा रही है.

इन बस रूटों का किया जाएगा मार्ग परिवर्तन

बताया गया कि इंडिया गेट के साथ ही विजय चौक, राजपथ तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग की ओर बसें नहीं जाएंगी. इसमें 403, 405, 429, 118Ext, 347, 348, 106, 107,114, 115, 116, 124, 125, 128, 131, 137, 146, 148, 154, 175, 178, 172, 816, 823, 923, 924, 926, 929, 937, 937A जैसे कई बस रूटों पर मार्ग परिवर्तन किया जाएगा.

ट्रैफिक सुपरवाइजर स्टाफ भी होगा तैनात

बताया गया कि इम्पोर्टेंट डायवर्जन पॉइंट्स पर DTC की ओर से ट्रैफिक सुपरवाइजर स्टाफ भी तैनात किया जाएगा, ताकि बस यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही यात्रियों को सलाह दी गई है कि घर से निकलने से पहले गणतंत्र दिवस की परेड को ध्यान में रखते हुए ही अपनी यात्रा प्लान करें.

ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने जारी की हिदायतें

एडवाइजरी की जारी

गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर राष्ट्रपति द्वारा झंडा फहराया जाता है. राष्ट्रीय पर्व के मौके के महत्व को चिह्नित करने के लिए हर साल एक भव्य परेड का आयोजन होता है जिसके चलते इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन और आसपास के ट्रैफ़िक को डायवर्ट किया जाता है. DTC ने इसी क्रम में आम लोगों की सहूलियत के लिए एडवाइजरी जारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.