ETV Bharat / state

DSLSA की नई पहल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिलेगी कानूनी सलाह

दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के जरिए लोग घर बैठे कानूनी सलाह प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही साथ डीएसएलएसए ने चार लीगल एड मोबाइल वैन रवाना की है, जो जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हें कानूनी सलाह उपलब्ध कराएगी. (DSLSA has started facility of legal advice through video conferencing)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) लगातार आम लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास में डीएसएलएसए ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के जरिए लोग सीधे डीएसएलएसए से संपर्क कर सकेंगे और अब घर बैठे कानूनी सलाह प्राप्त कर सकेंगे.

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने राउस एवेन्यू स्थित जिला न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने राउस एवेन्यू कोर्ट परिसर में ही एक फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया, जिसमें डीएसएलएसए के कार्यों और उपलब्धियों को लोगों के लिए रखा गया है.

डीएसएलएसए ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह की सुविधा भी शुरू की

डीएसएलएसए के मेंबर सेक्रेट्री भारत पाराशर ने बताया कि दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार मुफ्त एवं अनिवार्य न्याय लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्राधिकरण का प्रयास है कि लोगों तक सही समय पर और उचित न्याय के लिए कानूनी सलाह मुफ्त उपलब्ध कराई जा सके, ताकि देश के अंदर बनी इस अवधारणा को तोड़ा जा सके कि न्याय सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही है. राउस एवेन्यू कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कार्यकारी अध्यक्ष, डीएसएलएसए, न्यायमूर्ति तलवंत सिंह, न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्ण, न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन; न्यायमूर्ति तुषार राव गडेला; न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी और न्यायमूर्ति अमित शर्मा और डीएसएलएसए के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

DSLSA ने रवाना की चार लीगल एड मोबाइल वैन

डीएसएलएसए के मेंबर सेक्रेटरी ने बताया की शारीरिक उपचार की तरह कानूनी उपचार भी बेहद जरूरी है. इसके चलते डीएसएलएसए ने आम लोगों तक पहुंचने के लिए चार मोबाइल वैन रवाना की है, जो दिल्ली भर में जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हें कानूनी सलाह कानूनी उपचार उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा कोर्ट परिसर में एक हॉट एयर बैलून भी लगाया गया है, जिसमें प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 1516 दूर से ही दिखाई देता है. डीएसएलएसए के प्रमुख और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने डेढ़ सौ ऑटो को रवाना किया है, जो लोगों तक डीएसएलएसए के टोल फ्री नंबर को पहुंचाएंगे और अनिवार्य कानूनी उपचार एवं कानूनी मदद के बारे में जानकारी देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (Delhi State Legal Services Authority) लगातार आम लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहा है. इसी प्रयास में डीएसएलएसए ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के जरिए लोग सीधे डीएसएलएसए से संपर्क कर सकेंगे और अब घर बैठे कानूनी सलाह प्राप्त कर सकेंगे.

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने राउस एवेन्यू स्थित जिला न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने राउस एवेन्यू कोर्ट परिसर में ही एक फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया, जिसमें डीएसएलएसए के कार्यों और उपलब्धियों को लोगों के लिए रखा गया है.

डीएसएलएसए ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह की सुविधा भी शुरू की

डीएसएलएसए के मेंबर सेक्रेट्री भारत पाराशर ने बताया कि दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लगातार मुफ्त एवं अनिवार्य न्याय लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्राधिकरण का प्रयास है कि लोगों तक सही समय पर और उचित न्याय के लिए कानूनी सलाह मुफ्त उपलब्ध कराई जा सके, ताकि देश के अंदर बनी इस अवधारणा को तोड़ा जा सके कि न्याय सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही है. राउस एवेन्यू कोर्ट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल, दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और कार्यकारी अध्यक्ष, डीएसएलएसए, न्यायमूर्ति तलवंत सिंह, न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्ण, न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन; न्यायमूर्ति तुषार राव गडेला; न्यायमूर्ति सौरभ बनर्जी और न्यायमूर्ति अमित शर्मा और डीएसएलएसए के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: नगर निगम चुनावः BJP ने 232 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की

DSLSA ने रवाना की चार लीगल एड मोबाइल वैन

डीएसएलएसए के मेंबर सेक्रेटरी ने बताया की शारीरिक उपचार की तरह कानूनी उपचार भी बेहद जरूरी है. इसके चलते डीएसएलएसए ने आम लोगों तक पहुंचने के लिए चार मोबाइल वैन रवाना की है, जो दिल्ली भर में जरूरतमंदों तक पहुंच कर उन्हें कानूनी सलाह कानूनी उपचार उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा कोर्ट परिसर में एक हॉट एयर बैलून भी लगाया गया है, जिसमें प्राधिकरण का टोल फ्री नंबर 1516 दूर से ही दिखाई देता है. डीएसएलएसए के प्रमुख और दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल ने डेढ़ सौ ऑटो को रवाना किया है, जो लोगों तक डीएसएलएसए के टोल फ्री नंबर को पहुंचाएंगे और अनिवार्य कानूनी उपचार एवं कानूनी मदद के बारे में जानकारी देंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.