नई दिल्ली: 19 नवंबर को पूरे देश में महापर्व छठ मनाया जाएगा. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल से 19 नवम्बर को दिल्ली में ड्राई डे घोषित करने की मांग की है. लवली ने इस बात पर अचरज व्यक्त किया कि दिसम्बर तक 6 ड्राई डे घोषित किए गए हैं और छठ पर ड्राई घोषित न करके आबकारी विभाग ने पूर्वांचल वासियों की आस्था पर सीधी चोट पहुंचाई है. उन्होंने दिल्ली के सातों भाजपा सांसदों व दिल्ली के विधायकों की मामले को लेकर चुप्पी पर भी सवाल उठाया. कहा कि आबकारी विभाग तुरंत प्रभाव से पूर्वांचलवासियों से माफी मांगे व छठपर्व के दिन को ड्राई डे घोषित करे.
संगठन को मजबूत करने का आग्रह: दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष लवली ने सभी कार्यकर्ता व जिम्मेदार नेता से अपने-अपने क्षेत्रों में आम जनता से सीधा सम्पर्क स्थापित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे संगठन को मजबूत होने में मदद मिलेगी. इस दौरान कार्यकर्ताओं से करीब 4 घंटे तक बात किया और सभी क्षेत्र की बातों को जाना.
उन्होंने कहा कि आए सुझावों पर अमल करने व उनको व्यापक रूप देने के लिए शीघ्र कमेटी का गठन किया जाएगा. वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि नवरात्र, दशहरा, दीपावली, छठ पर्व, गुरु पूरब, क्रिसमस व ईद पर सभी धार्मिक स्थलों पर न केवल कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रमों में शामिल होंगे बल्कि होर्डिंग व पोस्टर लगाकर कांग्रेस की उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत ही यह कार्यक्रम बनाया गया है. कांग्रेस का विश्वास सभी धर्म में है और पार्टी व्यापक स्तर पर इस कार्य में लग गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव से पहले नेताओं की घर वापसी शुरू, 22 नेताओं ने AAP का झाड़ू छोड़कर पकड़ा 'हाथ'
कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से जनता में रोष: लवली ने इस मौके पर कहा कि मोदी सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर पर 209 रुपये बढ़ाकर त्योहारों को न केवल फीका कर दिया है बल्कि गरीब आदमी के लिए परेशानी का सबब भी बना दिया है. उन्होंने कहा कि गरीब लोगों को मिठाई तक खरीदने के लिए भी सोचना होगा. दिसम्बर तक दिल्ली व देश में त्यौहारों का सीजन है, लिहाजा सरकार ने जानबूझ कर लोगों की जेब पर वार किया है.
उन्हेंने कहा कि गरीब आदमी जो दिन में छोटी दुकान पर चाय पीता था, वो भी अब उसकी पहुंच से बाहर हो गई है. हर चीज के दाम तेजी से बढ़ गए हैं. उन्होंने इस वृद्धि को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की गरीब जनता में इन बढ़े हुए दामों को लेकर भारी रोष है.
सभा में कार्यकर्ताओं के अलावा पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, पूर्व मंत्री परवेज हाश्मी, डा नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक मतीन अहमद, और आदेश भारद्वाज, निगम में सदन के पूर्व नेता जितेन्द्र कुमार कोचर, प्रदेश युवा के पूर्व अध्यक्ष अमित मलिक व पूर्व निगम पार्षद, ब्लाक अध्यक्ष, के अलावा निगम का चुनाव लड़े प्रत्याशी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की विचारधारा और राहुल गांधी के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे लोग : लवली