नई दिल्ली: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से राजधानी के मौसम का मिजाज बदलने लगा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. वहीं पूर्वानुमान के अनुसार 27 नवंबर को दिल्ली में हल्की बारिश भी हो सकती है. बारिश होने की वजह से मौसम और भी ठंडा होगा. इससे पहले 10 नवंबर को 5.8 एमएम बारिश हुई थी, जिसकी वजह से लोगों को प्रदूषण से थोड़ी रात मिली थी.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. बताया गया कि यह इस सीजन का अब तक का सबसे कम तापमान था. 24 से 26 नवंबर के बीच अधिकतम तापमान 25 से 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है.
यह भी पढ़ें-नोएडा रोडवेज विभाग ठंड में सुरक्षित बस परिचालन को लेकर अलर्ट, संसाधनों को किया जा रहा दुरुस्त
वहीं दिल्ली सरकार की तरफ से कुछ रैन बसेरे तो बनाए गए हैं, लेकिन कुछ जगहों पर लोग रात में भी खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. लोगों ने ओस से बचने के लिए फुटपाथ पर प्लास्टिक के तंबू लगा लिए हैं, लेकिन जिस तरह दिल्ली का पारा लगातार गिर रहा है, आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. फिलहाल जो रैन बसेरे बनाए गए हैं वह मंदिर, गुरुद्वारा और फ्लाईओवर के पास बनाए गए हैं, ताकि लोगों को ठंड से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें-पारिवारिक कलह और खराब वातावरण की वजह से युवाओं में बढ़ रहा गुस्सा: डॉ. मेघा अग्रवाल