नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली में होली को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और पूरे इलाकें की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. इसके साथ चांद बाग और शिव विहार इलाकें में अर्ध सैनिक बलों के जवानों की भी तैनाती की गई हैं.
ड्रोन से हो रही निगरानी
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रोन से हिंसा ग्रस्त इलाके की निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों पर छतों से पत्थर फेंके गए थे. ड्रोन की मदद से छतों की निगरानी की जा रही है, जिन लोगों की छतों से पत्थरबाजी के सबूत मिलेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा होली के त्यौहार को देखते हुए पूरे इलाकें में पुलिस की तैनाती की गई है और अमन कमिटी के साथ भी लगातार मीटिंग की जा रही है.
सतर्क है पुलिस अधिकारी
हिंसा प्रभवित चांद बाग और शिव विहार इलाकें में होली के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी खुद पूरी स्थिति का जायजा ले रहे है. इसके अलावा अर्धसैनिक बलों के जवानों के जरिये भी पूरे इलाकें में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और लोगों से होली का त्यौहार आपसी प्रेमभाव से मनाने की अपील भी की जा रही हैं.