ETV Bharat / state

दिलशाद गार्डनः मानसून आने वाला है, अब भी बंद पड़ा है PWD का नाला

दिलशाद गार्डन कॉलोनी के मुख्य गेट से करीब 100 कदम की दूरी के बाद गुजरने वाला नाला टूट गया है. वहीं बारिश में जाम भी हो जाता है. ऐसे में यहां के लोगों को डर सता रहा है कि बारिश के बाद उनके कॉलोनी का क्या होगा.

author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 2:03 PM IST

drainage problem in dilshad garden, pwd unaware
दिलशाद गार्डन कॉलोनी

नई दिल्लीः राजधानी में मानसून दस्तक देने ही वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार बारिस अच्छी होगी. इससे जहां देश भर में लोगों में खुशी का माहौल है, वहीं दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के लोग इसे लेकर खासे दहशत में हैं कि इस बार बरसात में उनकी कॉलोनी का क्या होगा.

दिलशाद गार्डन कॉलोनी के लोगों में भय!

दिल्ली की एक खासियत है कि यहां हर मौसम का प्रभाव कुछ ज्यादा ही महसूस होता है. लेकिन दिल्ली के बरसात की बात ही कुछ और है. यहां चंद मिनटों की फुहार भी सड़कों को जलमग्न कर देती है. इसकी वजह से इस बार दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के लोग खासे परेशान हैं.

'नहीं हो रही कोई कार्रवाई'

कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के प्रधान विकास हांडा ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य गेट से करीब 100 कदम की दूरी के बाद से गुजरने वाला नाला बंद हो जाता है. नाला टूट गया है और उसमे मिट्टी भर गई है. इसकी वजह से नाले में जो गंदा पानी इकट्ठा है वो भी वहीं सड़ता रहता है.

उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के लोग इसे ठीक करने के बजाए, नगर निगम को दोषी ठहराने की कोशिश करते रहते है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का बर्ताव तो इतना बुरा है कि वे नाला ठीक करने के बजाए लोगों से कॉलोनी छोड़ कर चले जाने की बात करते हैं.

'आश्वासन देकर गए विधायक'

विकास हांडा ने बताया कि इस समस्या की जानकारी स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी दी जा चुकी है. वे खुद आकार स्थिति देख भी चुके हैं और इसे ठीक करने का आश्वासन भी दे चुके हैं. लेकिन उनकी बातों को भी महीने गुजर गए, लेकिन जमीन पर कुछ होता दिखाई नहीं पड़ रहा है.

नई दिल्लीः राजधानी में मानसून दस्तक देने ही वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बार बारिस अच्छी होगी. इससे जहां देश भर में लोगों में खुशी का माहौल है, वहीं दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के लोग इसे लेकर खासे दहशत में हैं कि इस बार बरसात में उनकी कॉलोनी का क्या होगा.

दिलशाद गार्डन कॉलोनी के लोगों में भय!

दिल्ली की एक खासियत है कि यहां हर मौसम का प्रभाव कुछ ज्यादा ही महसूस होता है. लेकिन दिल्ली के बरसात की बात ही कुछ और है. यहां चंद मिनटों की फुहार भी सड़कों को जलमग्न कर देती है. इसकी वजह से इस बार दिलशाद गार्डन सी ब्लॉक के लोग खासे परेशान हैं.

'नहीं हो रही कोई कार्रवाई'

कॉलोनी के आरडब्ल्यूए के प्रधान विकास हांडा ने बताया कि कॉलोनी के मुख्य गेट से करीब 100 कदम की दूरी के बाद से गुजरने वाला नाला बंद हो जाता है. नाला टूट गया है और उसमे मिट्टी भर गई है. इसकी वजह से नाले में जो गंदा पानी इकट्ठा है वो भी वहीं सड़ता रहता है.

उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी के लोग इसे ठीक करने के बजाए, नगर निगम को दोषी ठहराने की कोशिश करते रहते है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का बर्ताव तो इतना बुरा है कि वे नाला ठीक करने के बजाए लोगों से कॉलोनी छोड़ कर चले जाने की बात करते हैं.

'आश्वासन देकर गए विधायक'

विकास हांडा ने बताया कि इस समस्या की जानकारी स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को भी दी जा चुकी है. वे खुद आकार स्थिति देख भी चुके हैं और इसे ठीक करने का आश्वासन भी दे चुके हैं. लेकिन उनकी बातों को भी महीने गुजर गए, लेकिन जमीन पर कुछ होता दिखाई नहीं पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.