नई दिल्ली : पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने निजी स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में सरकार ने कहा था कि कोई भी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगा. साथ ही कहा था कि किसी भी बच्चे की क्लास फीस नहीं जमा होने की वजह से क्लास नहीं रोकी जाएगी, लेकिन इसके बावजूद निजी स्कूलों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. निजी स्कूल सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस को लेकर दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (Delhi Parents Association) की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है.
बता दें कि DPA की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने LG अनिल बैजल और CM अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में कहा है कि निजी स्कूल सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति की वजह से कई परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. वह फिलहाल फीस नहीं दे पा रहे हैं जिसके कारण निजी स्कूल बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर डीपीए ने लिखा पत्र, कहा-सरकार तत्काल बंद करे स्कूल
वहीं DPA की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने एक अन्य पत्र में लिखा कि एक निजी स्कूल डेवलपमेंट फंड, एनुअल चार्ज, इंश्योरेंस, कंप्यूटर फीस, स्मार्ट क्लास फीस आदि तक मांग रहे हैं. जबकि यह पूरी तरह से कोर्ट और सरकार के आदेश के खिलाफ है. अपराजिता गौतम ने नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-DPA ने स्कूलों को खोले जाने के विरोध में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को लिखा खत