बृजेश गोयल लगातार व्यापारियों को पार्टी से जोड़ने में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होने नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के दर्जनभर से ज्यादा व्यापारियों को उन्होंने पार्टी में शामिल कराया.
'AAP उठा रही है व्यापारियों के हक की आवाज'
हाल ही पार्टी में शामिल हुए दर्जन भर से ज्यादा व्यापारियों ने बताया कि जीएसटी और नोटबंदी के बाद जिस तरह की परिस्थितियां सामने आई, उसके बाद आम आदमी पार्टी ने उनके हक की आवाज बुलंद करने में उनकी सहायता की. वहीं उम्मीदवार बृजेश गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी व्यापारियों के लिए आवाज उठाती रही है और यही कारण है कि व्यापारी वर्ग आम आदमी पार्टी की तरफ आकर्षित हो रहा है.