ETV Bharat / state

15 दिनों में 2 बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम, बिगड़ा मिडिल क्लास का बजट

5 दिनों में सीधा 100 रुपये तक महंगे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद लोगों का घरेलू बजट किस प्रकार से बिगड़ा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने उपभोक्ताओं से बात की.

domestic gas cylinder prices increased 2 times in 15 days
15 दिनों में 2 बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 12:55 AM IST

Updated : Dec 29, 2020, 3:08 PM IST

नई दिल्लीः दिसंबर महीने में सब्सिडी पर मिलने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये तक महंगा हो गया है. और 15 दिनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार इजाफा हुआ है, जिसके चलते आम लोगों का घरेलू बजट पूरी तरीके से डगमगा गया है. 15 दिनों में सीधा 100 रुपये तक महंगे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद लोगों का घरेलू बजट किस प्रकार से बिगड़ा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने उपभोक्ताओं से बात की.

15 दिनों में 2 बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

15 दिनों में 2 बार बढ़ी कीमतें

सबसे पहले 2 दिसंबर को 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई और फिर ठीक 15 दिन बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ गए. जिसके बाद नवंबर महीने में जो सिलेंडर 594 रुपये में बुक हो रहा था, उसकी कीमत 694 रुपये तक पहुंच गई. ऐसे में यदि जिन लोगों ने 2 दिसंबर से पहले भी सिलेंडर पुरानी कीमतों में बुक किया है, लेकिन डिलीवरी के समय जो कीमत है उसी कीमत पर उन्हें सिलेंडर मिल रहा है.

सर्दियों में गैस का होता है ज्यादा इस्तेमाल

दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली सीमा मल्होत्रा ने बताया कि उनके घर में 4 सदस्य हैं. और महीने में एक सिलेंडर लगता है, लेकिन सर्दियों के दौरान सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाता है. क्योंकि सर्दियों में गैस का ज्यादा इस्तेमाल होता है, चाहे पानी गर्म करना हो या फिर बार-बार खाना गर्म करना या चाय कॉफी बनाना.

ऐसे में सर्दियों के दौरान अचानक से 100 रुपये सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. जिसके चलते बजट पर बड़ा असर पड़ा है. कालकाजी इलाके में रहने वाली नीतू सिंह ने बताया कि उन्होंने नवंबर महीने में सिलेंडर बुक किया था, लेकिन 15 दिन में ही 100 रुपये तक कीमत बढ़ गई, जिसके बाद डिलीवरी के समय 694 रुपये देने पड़े.

कीमतें बढ़ने से बिगड़ा मिडिल क्लास का बजट

वहीं गैस बुकिंग एजेंसियों के मुताबिक यदि किसी ने बढ़ी हुई कीमतों से पहले अपना घरेलू गैस सिलेंडर बुक किया है, लेकिन बुकिंग के बाद यदि कीमतें बढ़ती हैं, तो डिलीवरी के समय उन्हें बढ़ी हुई कीमत ही चुकानी होती है. 15 दिन में 100 रुपये तक कीमत बढ़ने के कारण मिडिल क्लास का बजट बिगड़ गया है, क्योंकि जहां एक तरफ सर्दी में गैस का ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन सब्सिडी पर मिलने वाला भी सिलेंडर 100 रुपये तक महंगा हो गया है.

नई दिल्लीः दिसंबर महीने में सब्सिडी पर मिलने वाला एलपीजी गैस सिलेंडर 100 रुपये तक महंगा हो गया है. और 15 दिनों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार इजाफा हुआ है, जिसके चलते आम लोगों का घरेलू बजट पूरी तरीके से डगमगा गया है. 15 दिनों में सीधा 100 रुपये तक महंगे हुए एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद लोगों का घरेलू बजट किस प्रकार से बिगड़ा है इसको लेकर ईटीवी भारत ने उपभोक्ताओं से बात की.

15 दिनों में 2 बार बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

15 दिनों में 2 बार बढ़ी कीमतें

सबसे पहले 2 दिसंबर को 14.2 किलोग्राम वजन के रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई और फिर ठीक 15 दिन बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ गए. जिसके बाद नवंबर महीने में जो सिलेंडर 594 रुपये में बुक हो रहा था, उसकी कीमत 694 रुपये तक पहुंच गई. ऐसे में यदि जिन लोगों ने 2 दिसंबर से पहले भी सिलेंडर पुरानी कीमतों में बुक किया है, लेकिन डिलीवरी के समय जो कीमत है उसी कीमत पर उन्हें सिलेंडर मिल रहा है.

सर्दियों में गैस का होता है ज्यादा इस्तेमाल

दक्षिणी दिल्ली स्थित गोविंदपुरी इलाके में रहने वाली सीमा मल्होत्रा ने बताया कि उनके घर में 4 सदस्य हैं. और महीने में एक सिलेंडर लगता है, लेकिन सर्दियों के दौरान सिलेंडर जल्दी खत्म हो जाता है. क्योंकि सर्दियों में गैस का ज्यादा इस्तेमाल होता है, चाहे पानी गर्म करना हो या फिर बार-बार खाना गर्म करना या चाय कॉफी बनाना.

ऐसे में सर्दियों के दौरान अचानक से 100 रुपये सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है. जिसके चलते बजट पर बड़ा असर पड़ा है. कालकाजी इलाके में रहने वाली नीतू सिंह ने बताया कि उन्होंने नवंबर महीने में सिलेंडर बुक किया था, लेकिन 15 दिन में ही 100 रुपये तक कीमत बढ़ गई, जिसके बाद डिलीवरी के समय 694 रुपये देने पड़े.

कीमतें बढ़ने से बिगड़ा मिडिल क्लास का बजट

वहीं गैस बुकिंग एजेंसियों के मुताबिक यदि किसी ने बढ़ी हुई कीमतों से पहले अपना घरेलू गैस सिलेंडर बुक किया है, लेकिन बुकिंग के बाद यदि कीमतें बढ़ती हैं, तो डिलीवरी के समय उन्हें बढ़ी हुई कीमत ही चुकानी होती है. 15 दिन में 100 रुपये तक कीमत बढ़ने के कारण मिडिल क्लास का बजट बिगड़ गया है, क्योंकि जहां एक तरफ सर्दी में गैस का ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन सब्सिडी पर मिलने वाला भी सिलेंडर 100 रुपये तक महंगा हो गया है.

Last Updated : Dec 29, 2020, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.