ETV Bharat / state

Fake Doctor Arrested: दक्षिणी दिल्ली में फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टर गिरफ्तार, सर्जन बनकर टेक्नीशियन कर रहा था सर्जरी - दिल्ली में फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टर गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के एक प्रतिष्ठित मेडिकल सेंटर से फर्जी डिग्री के साथ 4 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी आरोपी साल 2022 से ही फर्जी मेडिकल सेंटर चला रहे थे, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां ऑपरेशन के दौरान कई मरीजों की मौत भी हो चूकी है. Doctor arrested with fake degree in Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 15, 2023, 2:35 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 7:09 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल सेंटर में फर्जी डिग्री के साथ एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि है यह डॉक्टर मेडिकल सेंटर में वरिष्ठ सर्जन बनकर काम करते थे और अभी तक बड़ी संख्या में सर्जरी कर चुके हैं. ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को इसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. करीब एक सप्ताह पहले हुई एक मौत के बाद मेडिकल सेंटर में मरीज के परिजनों ने हंगामा किया था. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने मेडिकल सेंटर के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "एक सप्ताह पहले ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक मेडिकल सेंटर में हंगामे की सूचना मिली थी. एसएचओ जीके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने मामूली बिमारी के बाद अपने मरीज को यहां भर्ती किया था. लेकिन उसकी सर्जरी कर दी गई और उसकी मौत हो गई." पुलिस ने हंगामा शांत कर मृतक के परिजनों की शिकायत ली और मामले की जांच शुरू की.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मेडिकल सेंटर के खिलाफ पहले भी कई ऐसी ही शिकायतें आ चुकी है. हर शिकायत में मरने वाले मरीज की सर्जरी की गई थी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा एक टीम बना कर जांच शुरू की गई. जांच के बाद मंगलवार शाम को पुलिस ने डॉक्टर महेन्द्र सहित मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. पुजा अग्रवाल और डॉ. जयप्रीत को पकड़ लिया

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

2022 के मामले में भी हुई थी लापरवाही : पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2022 में एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉ. महेन्द्र को अस्पताल में ऑन कॉल सर्जरी के लिए बुलाया गया. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला का प्रसव बिना सर्जरी के ही हो गया था. लेकिन डॉक्टर ने प्रसव के बाद उसकी सर्जरी की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच की और उसके बाद अब मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ऑन कॉल आता था महेन्द्र: पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेन्द्र दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर के पास टैक्निशियन का काम करता था. जहां उसने डॉक्टर को सर्जरी करते हुए देखकर काम सीखा. उसने फर्जी एमबीबीएस की डिग्री तैयार की और मेडिकल सेंटर में काम करने लगा. मेडिकल सेंटर प्रबंधन महेन्द्र को ऑन कॉल सर्जरी करने के लिए बुलाते थे. पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि महेन्द्र ने फर्जी डिग्री कहां से बनवाई और यह कहां कहां इस डिग्री की मदद से लोगों का इलाज कर रहा था.
जीके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक शख्स के पास एमबीबीएस की फर्जी डिग्री है. जबकि बाकि लोगों की डिग्री की जांच की जा रही है. इन लोगों ने सीरीज ऑफ ऑपरेशन किए हैं. जिसमें लोगों की जान भी गई है. पूरे मामले की जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल सेंटर में फर्जी डिग्री के साथ एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि है यह डॉक्टर मेडिकल सेंटर में वरिष्ठ सर्जन बनकर काम करते थे और अभी तक बड़ी संख्या में सर्जरी कर चुके हैं. ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस को इसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी. करीब एक सप्ताह पहले हुई एक मौत के बाद मेडिकल सेंटर में मरीज के परिजनों ने हंगामा किया था. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया. फिलहाल पुलिस ने मेडिकल सेंटर के संचालक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, "एक सप्ताह पहले ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 स्थित एक मेडिकल सेंटर में हंगामे की सूचना मिली थी. एसएचओ जीके अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि उन्होंने मामूली बिमारी के बाद अपने मरीज को यहां भर्ती किया था. लेकिन उसकी सर्जरी कर दी गई और उसकी मौत हो गई." पुलिस ने हंगामा शांत कर मृतक के परिजनों की शिकायत ली और मामले की जांच शुरू की.

प्राथमिक जांच में सामने आया कि मेडिकल सेंटर के खिलाफ पहले भी कई ऐसी ही शिकायतें आ चुकी है. हर शिकायत में मरने वाले मरीज की सर्जरी की गई थी. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा एक टीम बना कर जांच शुरू की गई. जांच के बाद मंगलवार शाम को पुलिस ने डॉक्टर महेन्द्र सहित मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ. नीरज अग्रवाल, डॉ. पुजा अग्रवाल और डॉ. जयप्रीत को पकड़ लिया

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: क्राइम ब्रांच ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

2022 के मामले में भी हुई थी लापरवाही : पुलिस सूत्रों ने बताया कि 2022 में एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था. डॉ. महेन्द्र को अस्पताल में ऑन कॉल सर्जरी के लिए बुलाया गया. परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला का प्रसव बिना सर्जरी के ही हो गया था. लेकिन डॉक्टर ने प्रसव के बाद उसकी सर्जरी की जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले की जांच की और उसके बाद अब मामले में कार्रवाई की जा रही है.

ऑन कॉल आता था महेन्द्र: पुलिस अधिकारी ने बताया कि महेन्द्र दिल्ली के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ डॉक्टर के पास टैक्निशियन का काम करता था. जहां उसने डॉक्टर को सर्जरी करते हुए देखकर काम सीखा. उसने फर्जी एमबीबीएस की डिग्री तैयार की और मेडिकल सेंटर में काम करने लगा. मेडिकल सेंटर प्रबंधन महेन्द्र को ऑन कॉल सर्जरी करने के लिए बुलाते थे. पुलिस अभी यह भी जांच कर रही है कि महेन्द्र ने फर्जी डिग्री कहां से बनवाई और यह कहां कहां इस डिग्री की मदद से लोगों का इलाज कर रहा था.
जीके पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक शख्स के पास एमबीबीएस की फर्जी डिग्री है. जबकि बाकि लोगों की डिग्री की जांच की जा रही है. इन लोगों ने सीरीज ऑफ ऑपरेशन किए हैं. जिसमें लोगों की जान भी गई है. पूरे मामले की जांच के बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आ पाएगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 7:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.