नई दिल्ली: राजधानी के रेलवे स्टेशन पर कॉन्स्टेबल दिगंबर बैगेज स्कैनर मशीन नंबर 2 पर तैनात थे. इसी दौरान उन्हें एक लावारिस ट्राली बैग दिखाई दिया.
बैग को कब्जे में लेकर की जांच
बैग को तुरंत कब्जे में लेकर उसकी जांच की गई. सब कुछ ठीक होने पर रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स ने इसे अपने कब्जे में ले लिया.
ट्रेन में छुटा था बैग
12 जुलाई को एक महिला ने पोस्ट पर आकर दावा किया कि ये बैग उसका है उसने अहमदाबाद राजधानी में यात्रा की थी. इसी दौरान उसका बैग छूट गया था.
बैग की पहचान कर चीजों का बारीकी से किया जिक्र
महिला ने बैग की पहचान के साथ ही बैग के अंदर सभी चीजों का जिक्र बारीकी से किया. अधिकारियों के सामने बैग को खोला गया और औपचारिकताएं पूरी कर उसे ये बैग सौंप दिया गया.
सामान की कुल कीमत 10 लाख
बताया गया कि बैग में 4 सोने के कड़े, 1 हीरे का ब्रेसलेट, 1 हीरे की अंगूठी, 1 जोड़े हीरे के झुमके, और 1500 अमेरिकी डॉलर मौजूद थे.
इसी के साथ बैग में कीमती सामान थे जिसकी कुल कीमत 10 लाख से भी ज्यादा थी.
रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स को दी बधाई
महिला ने रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स की ईमानदारी की खूब सराहना की. मंडल समेत जॉन अधिकारियों ने भी फ़ोर्स को उनकी ईमानदारी और यात्री सेवा के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी है.