नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल अकैडमी में 4 मंजिला सिम्युलेटर बिल्डिंग का उद्घाटन शुक्रवार को प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी एवं निदेशक भी मौजूद रहे. इस दौरान डॉ. मंगू सिंह ने एक नए फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन भी शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो के सामने किया. इस फुटओवर ब्रिज के जरिए आईएसबीटी की तरफ जाने वाली सड़क पर लोग आसानी से सड़क पार कर सकेंगे.
ये सब बिल्डिंग में मौजूद
डीएमआरसी के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार शास्त्री पार्क स्थित ट्रेनिंग सेंटर में शुक्रवार को चार मंजिला सिम्युलेटर बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया. यहां पर ट्रेन चलाने, रोलिंग स्टॉक मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिकल, सिगनलिंग आदि का प्रशिक्षण बेहतर ढंग से होगा. इसके अलावा इसमें मॉडर्न कंप्यूटर बेस्ड ट्रेनिंग एवं अन्य दफ्तर भी बनाए गए हैं. इसमें सिविल इंजीनियरिंग डेमो रूम, मॉडल स्टेशन कंट्रोल रूम, मॉडर्न लाइब्रेरी, रीक्रिएशनल सेंटर, योगा मेडिटेशन रूम और ऑडिटोरियम भी बनाया गया है.
प्रशिक्षण के स्तर में आएगा बड़ा सुधार
इस मौके पर डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ मंगू सिंह ने कहा कि इस नई सुविधा के साथ दिल्ली मेट्रो रेल अकैडमी में कर्मचारियों के प्रशिक्षण का स्तर और सुधरेगा. सिम्युलेटर से प्रशिक्षण पाने वाले कर्मचारी वास्तविक प्रशिक्षण पाते हैं. यह प्रशिक्षण कम समय एवं कम लागत में उन्हें मिलती है. ट्रबल शूटिंग सिम्युलेटर में वह सभी समस्याएं प्रशिक्षण के दौरान सामने आती है जो एक मेट्रो ट्रेन चलाने के दौरान आ सकती हैं. इसके जरिए ट्रेन में आने वाले फॉल्ट के बारे में भी उन्हें सिखाया जाता है.
ये भी पढ़ें:-1 फरवरी से थम सकती है मेट्रो की रफ्तार, जानिए क्या है वजह
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दे रहे प्रशिक्षण
दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी शास्त्री पार्क डिपो 10 हजार स्क्वायर मीटर में बना हुआ है. यह देश का एक महत्वपूर्ण ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है जिसमें प्रोजेक्ट प्लानिंग, इंप्लीमेंटेशन ऑफ ऑपरेशन और मेंटेनेंस ऑफ रेल बेस्ट अर्पण ट्रांसपोर्ट सिस्टम के जरिए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जाता है. नागपुर-पुणे मेट्रो, नोएडा मेट्रो, बेंगलुरु मेट्रो, चेन्नई मेट्रो, जयपुर मेट्रो, कोची मेट्रो, कोलकाता मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, मुंबई मेट्रो के कर्मचारी भी यहां प्रशिक्षण पाते हैं. इसके अलावा एमआरटी जकार्ता, इंडोनेशिया, ढाका मेट्रो बांग्लादेश, नेपाल और एलआरटी श्रीलंका उनके अंतरराष्ट्रीय क्लाइंट है.