नई दिल्ली: ईटीवी भारत से खास बातचीत पर डिस्टिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि दरियागंज की डिस्पेंसरी में ड्राई रन के लिए बना यह वैक्सीनेशन सेंटर असल में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के कुल 77 वैक्सीनेशन सेंटरों में एक है. चूंकि बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीनेट किया जाना है. ऐसे में उन तमाम संभावित चुनौतियों की पहचान जरूरी है जो इस पूरी प्रक्रिया में सामने आएंगी. उन्होंने बताया कि सेंटर पर मौजूदा समय में इसके दुरुस्त इंतजाम हैं.
प्री-रजिस्टर्ड लोगों को वेरिफाई कर वैक्सीनेट किया जाएगा
उन्होंने बताया कि शुरुआत नें इसमें 25 लोगों के लिए काम किया जा रहा है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बताते हैं कि इसमें 3 कमरे होते हैं जो मॉनिटरिंग, वेटिंग और वैक्सीनेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. प्री-रजिस्टर्ड लोगों को यहां वेरिफाई कर वैक्सीनेट किया जाएगा और तमाम जानकारी को कोविन सॉफ्टवेयर में अपडेट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-ड्राई रन का जायजा लेने दरियागंज पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन, कहा- देशभर में फ्री होगी वैक्सीन
उन्होंने बताया कि वैक्सीनेटेड व्यक्तियों को 30 मिनट के लिए मॉनिटर किया जाएगा. इसके लिए बकायदा अस्पतालों से टाइ-अप किया गया है. यदि किसी भी व्यक्ति में कोई विशेष लक्षण या परेशानी आती है तो उसे तुरंत ही अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीदों के मुताबिक व्यक्ति पूरी तरह से होने के बाद ही इस्तेमाल में लाई जाएगी. हालांकि सेंटरों पर तमाम तरीके की तैयारियां होंगी.