नई दिल्ली: जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा अस्पताल पहुंचे. उन्होंने स्थितियों का जायजा लिया, घायलों की हालत को लेकर डॉक्टरों से बातचीत की, साथ ही शवों की शिनाख्त की प्रक्रिया की भी पड़ताल की. बाहर निकल कर मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि एलएनजेपी अस्पताल में 49 लोग लाए गए थे, जिनमें से 34 मृत घोषित कर दिए गए.
अरुण कुमार मिश्रा ने बताया 34 में से 33 की शिनाख्त हो चुकी है और पूरी प्रक्रिया और पोस्टमार्टम के बाद उनके शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.
'मृत लोगों के शव घर तक पहुंचाएगी सरकार'
इस सवाल पर कि क्या सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था है, मृतकों के शव उनके घर तक पहुंचाने की, क्योंकि ज्यादातर बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूर थे. उन्होंने बताया कि बिल्कुल, सरकार उनके शव उनके घर तक पहुंचाएगी.
गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और यह जांच अरुण मिश्रा के नेतृत्व में ही होनी है. इसलिए उन्होंने इसे लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. आग के क्या कारण रहे, क्यों ऐसी घटना घटी, इसपर उन्होंने कहा कि यह जांच मुझे करनी है, इसलिए मैं इस पर अभी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता.