नई दिल्ली: सिटिजन अमेंडमेंट बिल और एनआरसी को लेकर पूरे देश में जहां विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, तो वहीं दूसरी ओर रविवार को रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री मोदी की रैली में कुछ ऐसे लोग भी पहुंचे जो शांति बनाने की अपील कर रहे हैं.
भीड़ में पहुंचे दिव्यांग समर्थक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में कुछ ऐसे लोग भी पहुंचे जो सिटिजन अमेंडमेंट बिल और नागरिकता संशोधन बिल को लेकर शांति बनाने की अपील कर रहे थे. इसमें देवेश भारत जो कि शारीरिक रूप से दिव्यांग उनका कहना है कि भारत में इस तरीके से माहौल गरमाया हुआ है. उसको लेकर लोगों को शांति बनाने की बेहद जरूरत है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अवैध कॉलोनी और सिटीजन अमेंडमेंट बिल को लेकर साफ किया है कि यह किसी की भी नागरिकता को नहीं छीन रहा है. इसलिए जरूरी है कि लोगों को शांति बनाने की जरूरत है ऐसे में सभी को मिलकर एक साथ आगे आना होगा और विरोध शांतिप्रिय रूप से करना होगा.