ETV Bharat / state

जन्माष्टमी पर भीड़भाड़ के चलते बिरला मंदिर और छतरपुर मंदिर के रूट से DTC बसों का डायवर्जन, देखें लिस्ट - Delhi Transport Corporation

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में भीड़भाड़ और यातायात बाधित न हो, इसके लिए डीटीसी ने मंदिर मार्ग और पेशवा रोड से होकर चलनेवाली बसों के रूट को अस्थायी तौर पर बदला गया है. जानिए इस रोड से होकर चलनेवाली बसों का परिवर्तित मार्ग क्या होगा?

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 10:01 AM IST

नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में प्रभु श्रीकृष्ण का दर्शन करने के लिए जाते हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर बृहस्पतिवार को बिरला मंदिर व छतरपुर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) ने मंदिर मार्ग और पेशवा रोड होकर चलने वाली बस सेवाओं के परिचालन में यातायात पुलिस के निर्देश पर कुछ बदलाव किए हैं, यह बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए किए गए हैं।

डीटीसी की मुख्य महाप्रबंधक (जनसंपर्क) दुर्गेश नंदिनी वार्ष्णेय ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर मार्ग और पेशवा रोड होकर चलने वाली बस रूट संख्या 803, 966, 990, 990ए, 990 एक्सटेंशन आदि की सेवा लिंक रोड़ से गोल मार्केट के बीच मंदिर मार्ग के स्थान पर पंचकुइयां रोड़ और राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर चलेंगी. रूट संख्या 521 और 522 की बसें कनाट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन के मध्य आते और जाते समय गोल मार्केट से पेशवा रोड़, मंदिर मार्ग के स्थान पर राम कृष्ण आश्रम मार्ग एवं पंचकुइयां रोड़ होकर आएंगी व जाएंगी.

छतररपुर मंदिर के लिए सफदरजंग टर्मिनल से रूट संख्या 516 पर शाम की पारी में देर रात तक सरोजनी नगर डिपो की पांच अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. छतरपुर मंदिर या बिरला मंदिर जाने के लिए लोग उपरोक्त नंबर की बसें पकड़ सकते हैं, हालांकि लोगों को मंदिर के आसपास उतरकर पैदल जाना होगा.

नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में प्रभु श्रीकृष्ण का दर्शन करने के लिए जाते हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर बृहस्पतिवार को बिरला मंदिर व छतरपुर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (डीटीसी) ने मंदिर मार्ग और पेशवा रोड होकर चलने वाली बस सेवाओं के परिचालन में यातायात पुलिस के निर्देश पर कुछ बदलाव किए हैं, यह बदलाव श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए किए गए हैं।

डीटीसी की मुख्य महाप्रबंधक (जनसंपर्क) दुर्गेश नंदिनी वार्ष्णेय ने बताया कि जन्माष्टमी पर मंदिर जाने वाले पैदल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मंदिर मार्ग और पेशवा रोड होकर चलने वाली बस रूट संख्या 803, 966, 990, 990ए, 990 एक्सटेंशन आदि की सेवा लिंक रोड़ से गोल मार्केट के बीच मंदिर मार्ग के स्थान पर पंचकुइयां रोड़ और राम कृष्णा आश्रम मार्ग होकर चलेंगी. रूट संख्या 521 और 522 की बसें कनाट सर्कल से करोल बाग मेट्रो स्टेशन के मध्य आते और जाते समय गोल मार्केट से पेशवा रोड़, मंदिर मार्ग के स्थान पर राम कृष्ण आश्रम मार्ग एवं पंचकुइयां रोड़ होकर आएंगी व जाएंगी.

छतररपुर मंदिर के लिए सफदरजंग टर्मिनल से रूट संख्या 516 पर शाम की पारी में देर रात तक सरोजनी नगर डिपो की पांच अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है, जिससे कि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. छतरपुर मंदिर या बिरला मंदिर जाने के लिए लोग उपरोक्त नंबर की बसें पकड़ सकते हैं, हालांकि लोगों को मंदिर के आसपास उतरकर पैदल जाना होगा.

ये भी पढ़ेंः

G20 Summit: फुटपाथ पर रखे गमलों की सुरक्षा करेगी दिल्ली पुलिस, विस्फोटक लगाने का डर

'G-20 Summit के दौरान सुबह 4 बजे से शुरू हो मेट्रो का परिचालन', DMRC को दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर ने लिखी चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.