नई दिल्ली: जामा मस्जिद के आस-पास गंदगी और गैरकानूनी पार्किंग के चलते पर्यटक बहुत परेशान हैं. वही यहां रहने वाले लोग ट्रैफिक जाम से भी परेशान हो गए है.
दरअसल जामा मस्जिद के आसपास ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा, रेहड़ी पटरी का हुजूम हर वक्त रतता है. वहां से राहगीरों का गुजरना मुश्किल से होता है हालांकि जामा मस्जिद के सामने ही पुलिस चौकी है, मगर अफसोस कोई भी पुलिस अधिकारी नजर नहीं आता.
वहीं आसपास अवैध पार्किंग है, जिससे हर वक्त ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है और आम लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है. साथ ही इलाके के नुमाइंदों की लापरवाही से गंदगी का अम्बार लगा रहता है, जिसकी वजह से जामा मस्जिद की शिनाख्त मुतासिर हो रही है.