नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस कमेटी टिकट बंटवारे को लेकर विश्लेषण कर रही है, लेकिन शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में शामिल करने की चर्चा तब शुरू हुई, जब कीर्ति आजाद ने अपने ट्वीट में उनको स्वागत करने की बात कह दी. लेकिन कुछ ही देर में डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने सिरे से नकार दिया.
क्या बोले कीर्ति आजाद..
निर्भया की मां आशा देवी को दिल्ली कांग्रेस में शामिल करने के लिए कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट किया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई. इस बाबत ईटीवी भारत ने कीर्ति आजाद से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि ट्वीट करना मेरी कोई गलती है क्या.
उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है. मुझे कहीं से जानकारी मिली, तो मैंने उसे शेयर कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि निर्भया शेरनी के समान थी और हम उनकी मां का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में आती हैं, तो उनका स्वागत है.
![Different opinions in party on Nirbhaya's mother Asha Devi joining Congress](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-kirti-azad-and-subhash-chopra-on-asha-devi-vios-7202278_17012020185613_1701f_1579267573_55.jpg)
फिलहाल, दिल्ली कांग्रेस कमेटी में शुक्रवार को जहां निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में लाने की बात गरमाई हुई थी, तो इसे शाम होते-होते पार्टी के अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया है. हालांकि उनका कहना है कि अगर वह पार्टी में आती हैं, तो उनका स्वागत है.