ETV Bharat / state

निर्भया की मां को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी में अलग-अलग राय - सुभाष चोपड़ा

निर्भया की मां आशा देवी को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी में नेताओं की अलग-अलग राय सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली कांग्रेस में शामिल करने के लिए कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट किया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई. इस बाबत ईटीवी भारत ने कीर्ति आजाद से विशेष बातचीत की.

Different opinions in party on Nirbhaya's mother Asha Devi joining Congress
निर्भया की मां को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी में अलग-अलग राय
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 8:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस कमेटी टिकट बंटवारे को लेकर विश्लेषण कर रही है, लेकिन शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में शामिल करने की चर्चा तब शुरू हुई, जब कीर्ति आजाद ने अपने ट्वीट में उनको स्वागत करने की बात कह दी. लेकिन कुछ ही देर में डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने सिरे से नकार दिया.

निर्भया की मां को कांग्रेस में शामिल करने पर अलग राय

क्या बोले कीर्ति आजाद..
निर्भया की मां आशा देवी को दिल्ली कांग्रेस में शामिल करने के लिए कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट किया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई. इस बाबत ईटीवी भारत ने कीर्ति आजाद से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि ट्वीट करना मेरी कोई गलती है क्या.

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है. मुझे कहीं से जानकारी मिली, तो मैंने उसे शेयर कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि निर्भया शेरनी के समान थी और हम उनकी मां का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में आती हैं, तो उनका स्वागत है.

Different opinions in party on Nirbhaya's mother Asha Devi joining Congress
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी
क्या बोले सुभाष चोपड़ा..वहीं कीर्ति आजाद के ट्वीट के बाद डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने यह बात नकारते हुए कहा कि हमारी आशा देवी से कोई भी बात नहीं चल रही है. इस बाबत ईटीवी भारत ने सुभाष चोपड़ा से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि निर्भया की मां का हम स्वागत करते हैं और उनका हम सम्मान करते हैं. लेकिन अगर कोई ट्वीट ऐसा आया है, तो उस पर मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी.

फिलहाल, दिल्ली कांग्रेस कमेटी में शुक्रवार को जहां निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में लाने की बात गरमाई हुई थी, तो इसे शाम होते-होते पार्टी के अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया है. हालांकि उनका कहना है कि अगर वह पार्टी में आती हैं, तो उनका स्वागत है.

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव है. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस कमेटी टिकट बंटवारे को लेकर विश्लेषण कर रही है, लेकिन शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में शामिल करने की चर्चा तब शुरू हुई, जब कीर्ति आजाद ने अपने ट्वीट में उनको स्वागत करने की बात कह दी. लेकिन कुछ ही देर में डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने सिरे से नकार दिया.

निर्भया की मां को कांग्रेस में शामिल करने पर अलग राय

क्या बोले कीर्ति आजाद..
निर्भया की मां आशा देवी को दिल्ली कांग्रेस में शामिल करने के लिए कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट किया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई. इस बाबत ईटीवी भारत ने कीर्ति आजाद से विशेष बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि ट्वीट करना मेरी कोई गलती है क्या.

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है. मुझे कहीं से जानकारी मिली, तो मैंने उसे शेयर कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि निर्भया शेरनी के समान थी और हम उनकी मां का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में आती हैं, तो उनका स्वागत है.

Different opinions in party on Nirbhaya's mother Asha Devi joining Congress
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी
क्या बोले सुभाष चोपड़ा..वहीं कीर्ति आजाद के ट्वीट के बाद डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने यह बात नकारते हुए कहा कि हमारी आशा देवी से कोई भी बात नहीं चल रही है. इस बाबत ईटीवी भारत ने सुभाष चोपड़ा से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि निर्भया की मां का हम स्वागत करते हैं और उनका हम सम्मान करते हैं. लेकिन अगर कोई ट्वीट ऐसा आया है, तो उस पर मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी.

फिलहाल, दिल्ली कांग्रेस कमेटी में शुक्रवार को जहां निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में लाने की बात गरमाई हुई थी, तो इसे शाम होते-होते पार्टी के अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया है. हालांकि उनका कहना है कि अगर वह पार्टी में आती हैं, तो उनका स्वागत है.

Intro:निर्भया की मां आशा देवी को कांग्रेस में शामिल करने पर पार्टी में अलग-अलग राय

नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव है और ऐसे में दिल्ली कांग्रेस कमेटी टिकटों के बंटवारे में विश्लेषण कर रही है, लेकिन शुक्रवार को निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में शामिल करने की चर्चा शुरू तब शुरू हुई जब कीर्ति आजाद ने अपने ट्वीट में उनको स्वागत करने की बात कह दी.लेकिन कुछ ही देर में डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने सिरे से नकार दिया.


Body:क्या बोले कीर्ति आजाद
निर्भया की मां आशा देवी को दिल्ली कांग्रेस में शामिल करने के लिए कीर्ति आजाद ने एक ट्वीट किया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई. इस बाबत ईटीवी भारत में कीर्ति आजाद से विशेष बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि ट्वीट करना मेरी कोई गलती है क्या. उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर अभी ऐसी कोई चर्चा नहीं है.मुझे कहीं से जानकारी मिली, तो मैंने उसे शेयर कर दिया.उन्होंने साफ कहा कि निर्भया शेरनी के समान थी और हम उनकी मां का स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में आती हैं तो उनका स्वागत है.

क्या बोले सुभाष चोपड़ा
वहीं कीर्ति आजाद के ट्वीट के बाद डीपीसीसी अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने यह बात नकारते हुए कहा कि हमारी आशा देवी से कोई भी बात नहीं चल रही है. इस बाबत ईटीवी भारत में सुभाष चोपड़ा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि निर्भया की मां का हम स्वागत करते हैं और उनका हम सम्मान करते हैं लेकिन अगर कोई ट्वीट ऐसा आया है तो उस पर मेरी जिम्मेदारी नहीं होगी.


Conclusion:फिलहाल दिल्ली कांग्रेस कमेटी में शुक्रवार को जहां निर्भया की मां आशा देवी को पार्टी में लाने की बात गरमाई हुई थी तो इसे शाम होते-होते पार्टी के अध्यक्ष ने सिरे से नकार दिया है. हालांकि उनका कहना है कि अगर वह पार्टी में आती है तो उनका स्वागत है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.