ETV Bharat / state

Diwali 2023 :अतिरिक्त बसें और ट्रेनों के बावजूद यात्रियों को नहीं मिली राहत, भीड़ ने बढ़ाई परेशानी - परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही

दीपावली पर यात्रियों को राहत देने के लिए जहां परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं लेकिन यात्रियों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. दीपावली पर आने -जाने वालों की भीड़ इतनी है की रेलवे के चलाई गई 150 अतिरिक्त ट्रेनों के बाद भी बोगियों में पैर रखने की जगह नहीं है. ऐसे में लोगों को बस का ही सहारा है. आनंद विहार, कश्मीरी गेट और कौशांबी डिपो पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. Diwali 2023

यात्रियों को नहीं मिली राहत
यात्रियों को नहीं मिली राहत
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2023, 5:05 PM IST

यात्रियों को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली : दीपावली पर यात्रियों को राहत देने के लिए जहां परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. वहीं रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन किया है. लेकिन भीड़ इतनी है कि यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. बसों के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रेनों के जनरल क्लास में सीट के लिए मारामारी चल रही है. मजबूरी में यात्रियों को जनरल टिकट पर जुर्माना देकर स्लीपर क्लास में सफर करना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से आनंद विहार, कश्मीरी गेट और कौशांबी डिपो से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है. यूपीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक के मुताबिक 450 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन दिल्ली के बस अड्डा और कौशांबी डिपो से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके और वह आराम से दीपावली पर घर पहुंच सकें.
-----
घंटे के इंतजार के बाद मिली बसें :
शनिवार दोपहर कौशांबी डिपो पर यात्रियों को खासी भीड़ दिखाई दी. कई यात्रियों ने बताया कि लंबे समय से इंतजार करने के बाद उन्हें गंतव्य जाने के लिए बसें मिलीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट से चलने वाली बीएस-3 और बीएस-6 बसों को भी कौशांबी बस डिपो से संचालित किया गया. ऐसे में बड़ी संख्या में दिल्ली के यात्रियों को कौशांबी बस डिपो आकर बस पकड़ना पड़ा.
-------
ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी :
यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से डेढ़ सौ से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई है. इसके बावजूद भी लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. मजबूरी में लोगों को जनरल टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है. नई दिल्ली आनंद विहार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आलम यह है कि प्लेटफार्म पर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें :Diwali 2023 : दिपावली पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता,बाजारों में अलर्ट पर पुलिस

यात्रियों की खासी भीड़, नहीं मिल रही है ट्रेनों में सीट

जनरल कोच में बैठने और सीट के लिए मारामारी हो रही है. बड़ी संख्या में लोगों को मजबूरी में जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में जुर्माना भरकर सफर करना पड़ रहा है. यात्री दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह मूलत सुल्तानपुर के रहने वाले हैं उन्होंने इंटरनेट से टिकट बुक कर रखी थी लेकिन सीट कंफर्म नहीं हुई. शुक्रवार शाम को वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने जनरल टिकट ली. जनरल कोच में सीट के लिए मारामारी थी वह किसी तरह अंदर घुस के लेकिन बाहर निकालने की जगह नहीं थी. उनके मुताबिक कई लोग जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने के लिए चले गए. शनिवार सुबह वह बड़ी मुश्किल से सफर कर सुलतानपुर पहुंचे.

फुटओवर ब्रिज पर रही भीड़ :
आनंद विहार और कौशांबी डिपो के बीच मुख्य मार्ग के ऊपर फुटओवर ब्रिज बनाया गया है. जिससे यात्री कौशांबी की तरफ से आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर आसानी से आ जा सकें. शनिवार दोपहर इस फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की खचाखच भीड़ रही. यात्रियों को चलने में भी असुविधा हुई.

ये भी पढ़ें :55 मेट्रो स्टेंशनों पर 14 नवंबर से बिकेगा ट्रेड फेयर का टिकट, जानें किन-किन स्टेशन पर मिलेगा टिकट और क्या रहेगी कीमत

यात्रियों को नहीं मिली राहत

नई दिल्ली : दीपावली पर यात्रियों को राहत देने के लिए जहां परिवहन विभाग की ओर से अतिरिक्त बसें चलाई जा रही हैं. वहीं रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों का भी संचालन किया है. लेकिन भीड़ इतनी है कि यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है. बसों के लिए यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रेनों के जनरल क्लास में सीट के लिए मारामारी चल रही है. मजबूरी में यात्रियों को जनरल टिकट पर जुर्माना देकर स्लीपर क्लास में सफर करना पड़ रहा है.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की ओर से आनंद विहार, कश्मीरी गेट और कौशांबी डिपो से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य राज्यों के विभिन्न जिलों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है. यूपीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिव बालक के मुताबिक 450 से अधिक अतिरिक्त बसों का संचालन दिल्ली के बस अड्डा और कौशांबी डिपो से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके और वह आराम से दीपावली पर घर पहुंच सकें.
-----
घंटे के इंतजार के बाद मिली बसें :
शनिवार दोपहर कौशांबी डिपो पर यात्रियों को खासी भीड़ दिखाई दी. कई यात्रियों ने बताया कि लंबे समय से इंतजार करने के बाद उन्हें गंतव्य जाने के लिए बसें मिलीं. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं दिल्ली के आनंद विहार और कश्मीरी गेट से चलने वाली बीएस-3 और बीएस-6 बसों को भी कौशांबी बस डिपो से संचालित किया गया. ऐसे में बड़ी संख्या में दिल्ली के यात्रियों को कौशांबी बस डिपो आकर बस पकड़ना पड़ा.
-------
ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी :
यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे की तरफ से डेढ़ सौ से अधिक अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई है. इसके बावजूद भी लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रही है. मजबूरी में लोगों को जनरल टिकट लेकर सफर करना पड़ रहा है. नई दिल्ली आनंद विहार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आलम यह है कि प्लेटफार्म पर भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें :Diwali 2023 : दिपावली पर सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता,बाजारों में अलर्ट पर पुलिस

यात्रियों की खासी भीड़, नहीं मिल रही है ट्रेनों में सीट

जनरल कोच में बैठने और सीट के लिए मारामारी हो रही है. बड़ी संख्या में लोगों को मजबूरी में जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में जुर्माना भरकर सफर करना पड़ रहा है. यात्री दुर्गा प्रसाद ने बताया कि वह मूलत सुल्तानपुर के रहने वाले हैं उन्होंने इंटरनेट से टिकट बुक कर रखी थी लेकिन सीट कंफर्म नहीं हुई. शुक्रवार शाम को वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और उन्होंने जनरल टिकट ली. जनरल कोच में सीट के लिए मारामारी थी वह किसी तरह अंदर घुस के लेकिन बाहर निकालने की जगह नहीं थी. उनके मुताबिक कई लोग जनरल टिकट पर स्लीपर कोच में सफर करने के लिए चले गए. शनिवार सुबह वह बड़ी मुश्किल से सफर कर सुलतानपुर पहुंचे.

फुटओवर ब्रिज पर रही भीड़ :
आनंद विहार और कौशांबी डिपो के बीच मुख्य मार्ग के ऊपर फुटओवर ब्रिज बनाया गया है. जिससे यात्री कौशांबी की तरफ से आनंद विहार रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर आसानी से आ जा सकें. शनिवार दोपहर इस फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की खचाखच भीड़ रही. यात्रियों को चलने में भी असुविधा हुई.

ये भी पढ़ें :55 मेट्रो स्टेंशनों पर 14 नवंबर से बिकेगा ट्रेड फेयर का टिकट, जानें किन-किन स्टेशन पर मिलेगा टिकट और क्या रहेगी कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.