नई दिल्ली: DERC की तरफ से बुधवार को घोषणा की गई कि बिजली के फिक्स्ड चार्ज में कमी की जा रही है. डीईआरसी के अनुसार शून्य से 2 किलो वाट तक के चार्ज में कमी करके इसे 125 रुपये से 20 प्रति किलो वाट कर दिया गया है.
गोपाल राय से खास बातचीत
वहीं 2 से 5 किलोवाट तक के चार्ज को 140 से घटाकर 50 रुपये और 5 से 15 किलोवाट तक के चार्ज को 175 से घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है. इसी मामले को लेकर ईटीवी भारत ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय से बातचीत की. इस सवाल पर कि चुनाव से ऐन पहले फिक्स्ड चार्ज को कम करना क्या एक चुनावी फैसला है और क्या इसे चुनावी नजरिए से देखा जाना चाहिए? इस पर गोपाल राय ने कहा कि इसे इसलिए चुनावी नजरिए से देख सकते हैं, क्योंकि दिल्ली के अंदर एक ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसने अब तक जितने काम किए हैं, सभी जनता के हित में किए हैं.
गोपाल राय ने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद से ही दिल्ली में बिजली के बिल आधे हुए और उसके बाद से अब तक देखें तो लगातार दिल्ली सरकार पूरे देश भर में सबसे सस्ती बिजली दे रही है और इसके लिए मैं मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहता हूं.
-
दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज में कटौती का फैसला दिखाता है कि दिल्ली के अंदर एक ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसने हमेशा जनता के हित के लिए काम किए है.
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरकार बनने के बाद दिल्ली के अंदर बिजली के बिल आधे हुए और लगातार देश के अंदर देखें तो सबसे सस्ती बिजली दिल्ली सरकार दे रही है। pic.twitter.com/s5QiA1dB3h
">दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज में कटौती का फैसला दिखाता है कि दिल्ली के अंदर एक ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसने हमेशा जनता के हित के लिए काम किए है.
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 31, 2019
सरकार बनने के बाद दिल्ली के अंदर बिजली के बिल आधे हुए और लगातार देश के अंदर देखें तो सबसे सस्ती बिजली दिल्ली सरकार दे रही है। pic.twitter.com/s5QiA1dB3hदिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज में कटौती का फैसला दिखाता है कि दिल्ली के अंदर एक ऐसा मुख्यमंत्री है, जिसने हमेशा जनता के हित के लिए काम किए है.
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) July 31, 2019
सरकार बनने के बाद दिल्ली के अंदर बिजली के बिल आधे हुए और लगातार देश के अंदर देखें तो सबसे सस्ती बिजली दिल्ली सरकार दे रही है। pic.twitter.com/s5QiA1dB3h
ट्विटर पर वार-पलटवार
गौरतलब है कि इसे लेकर अरविंद केजरीवाल के ट्वीट के तुरंत बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि केजरीवाल सरकार ने फिक्स्ड चार्ज में कमी करके अपनी गलती मान ली है. इस पर गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के बगल में एक तरफ हरियाणा और एक तरफ उत्तर प्रदेश है. हरियाणा में दिल्ली की तुलना में दोगुनी कीमत पर बिजली मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में तिगुनी कीमत पर. मनोज तिवारी जी इन राज्यों के लोगों के बारे में सोचें, उन्हें दिल्ली के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है.
-
केजरीवाल सरकार ने फिक्स चार्ज और लोड घटाकर आज अपनी गलती मान ली है, साथ में यह भी माना है कि बिजली कंपनियों ने दिल्ली को लूटा है। बिजली कंपनियों के माध्यम से लूटे गए सात हज़ार करोड़ रुपए दिल्ली को कब वापस मिलेंगे @ArvindKejriwal जी https://t.co/Q1vMoeZHuE
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केजरीवाल सरकार ने फिक्स चार्ज और लोड घटाकर आज अपनी गलती मान ली है, साथ में यह भी माना है कि बिजली कंपनियों ने दिल्ली को लूटा है। बिजली कंपनियों के माध्यम से लूटे गए सात हज़ार करोड़ रुपए दिल्ली को कब वापस मिलेंगे @ArvindKejriwal जी https://t.co/Q1vMoeZHuE
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 31, 2019केजरीवाल सरकार ने फिक्स चार्ज और लोड घटाकर आज अपनी गलती मान ली है, साथ में यह भी माना है कि बिजली कंपनियों ने दिल्ली को लूटा है। बिजली कंपनियों के माध्यम से लूटे गए सात हज़ार करोड़ रुपए दिल्ली को कब वापस मिलेंगे @ArvindKejriwal जी https://t.co/Q1vMoeZHuE
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) July 31, 2019
बीजेपी और कांग्रेस ने लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि फिक्स्ड चार्ज के मुद्दे पर पिछले लंबे समय से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस और भाजपा ने इसे लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर आरोप भी लगाया था कि फिक्स्ड चार्ज में बढ़ोतरी एक तरह से घोटाला है. अब जब इसमें कमी हो गई है, देखने वाली बात होगी कि इसपर जारी राजनीति कहां तक जाती है.