नई दिल्ली: राजेंद्र नगर विधानसभा में उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी के स्टार कैंपेनर के द्वारा चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से शुरू कर दिया गया. सोमवार को राजेन्द्र नगर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी राजेश भाटिया ने पद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच में जाकर सघन प्रचार किया. वहीं देर शाम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने नारायणा लोहा मंडी में राजेश भाटिया के समर्थन में एक विशाल नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया.
सभा को सम्बोधित करते हुऐ राजेश भाटिया ने कहा कि "नारायणा लोहा मंडी एशिया की सबसे बड़ी लोहा मंडियों में से एक है जहां हजारों प्रवासी मजदूर काम करते हैं और रहते हैं. लेकिन पिछले 12 साल से स्थानीय विधायकों ने इनकी उपेक्षा की गई है. एक विधायक के नाते प्रवासी मजदूरों का कल्याण एवं उनके बच्चों की शिक्षा मेरी प्राथमिकताओं में होगा." उन्होंने कहा कि "दिल्ली में बसे मजदूरों को केजरीवाल सरकार केवल एक वोट बैंक मानती है और उन्हें झूठे आश्वासनों से ठगती है. कोरोना काल में दिल्ली सरकार ने मजदूरों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाऐं की पर सच यह है की कोरोना काल में केजरीवाल सरकार ने प्रवासी मजदूरों को न घोषणा के अनुसार राहत दी न ही किराये का भुगतान किया."
प्रवासी मजदूरों की विशाल सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि "उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली के विकास का पहिया चलाते हैं पर यह खेद का विषय है की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना काल में ही नहीं उसके पहले एवं बाद में भी धोखा दिया है. बेहतर रोजगार पाने के लिये आज लाखों उत्तर प्रदेश के लोग दिल्ली में बसे हैं पर यहां उनको एक वोट बैंक से अधिक कुछ नहीं समझा जा रहा. कोरोना काल में जिस तरह दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मजदूरों को गांव जाने को विवश किया मजदूर इसे कभी नही भूलेंगे और राजेन्द्र नगर के आगामी उपचुनाव में इसका परिणाम आम आदमी पार्टी की हार के रूप में नजर आयेगा."
राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में लगातार बीजेपी के द्वारा साथ विभिन्न जगहों पर जनसभाएं कर लोगों के बीच में जाकर अपनी बात रखी जा रही है. इस बीच आज सांसद हंसराज हंस ने ब्रह्मपुरी एवं सांसद गौतम गंभीर ने पांडव नगर और ओल्ड राजेंद्र नगर में राजेश भाटिया के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित कर कहा कि यह चुनाव राजेंद्र नगर के जनसेवक का चुनाव है. यहां के लोग अपने जाने पहचाने पूर्व पार्षद राजेश भाटिया जिन्होंने हमेशा राजेंद्र नगर की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के विकास के लिए काम किया है. दोनों सांसदों ने अपनी जनसभाओं में जनता से सीधे संवाद कर बीजेपी के उम्मीदवार राजेश भाटिया को वोट देने की अपील भी की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप