ETV Bharat / state

शाहीन बाग पर सिसोदिया- जिनकी जिम्मेदारी है, वे दूरबीन लेकर CCTV ढूंढ रहे हैं

author img

By

Published : Jan 24, 2020, 5:22 PM IST

विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का प्रदर्शन एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. इसे लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जारी है. इसी बीच, इस मुद्दे को लेकर मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर निशाना साधा है.

Deputy Chief Minister Manish Sisodia blamed Amit Shah on Shaheen Bagh protest
सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सवालों की सुई सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की तरफ मोड़ दी और पूरी जवाबदेही और जिम्मेदारी का ठीकरा उन पर फोड़ दिया.

सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज

'अमित शाह कैमरे ढूंढने में व्यस्त'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में खामी आती है, तो वे जवाब दें. लेकिन अफसोस है कि गृह मंत्री दूरबीन लेकर कैमरे ढूंढने में व्यस्त हैं और कभी बंद मोबाइल फोन में वाई फाई ढूंढ रहे हैं.

'गृह मंत्री ही दे सकते हैं जवाब'
सिसोदिया ने यह भी कहा कि जहां तक उस प्रदर्शन का सवाल है, तो मुझे लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह को इसे लेकर जवाब देना चाहिए, क्योंकि जिस मुद्दे को लेकर जिन सवालों को लेकर वहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका जवाब गृह मंत्री ही दे सकते हैं.

डेढ़ महीने से जारी है प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन पर बैठी हैं और वहां पर इतने ही दिनों से रास्ता बाधित है, जिसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं और भाजपा व आम आदमी पार्टी की तरफ से इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सवालों की सुई सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की तरफ मोड़ दी और पूरी जवाबदेही और जिम्मेदारी का ठीकरा उन पर फोड़ दिया.

सिसोदिया ने अमित शाह पर कसा तंज

'अमित शाह कैमरे ढूंढने में व्यस्त'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में खामी आती है, तो वे जवाब दें. लेकिन अफसोस है कि गृह मंत्री दूरबीन लेकर कैमरे ढूंढने में व्यस्त हैं और कभी बंद मोबाइल फोन में वाई फाई ढूंढ रहे हैं.

'गृह मंत्री ही दे सकते हैं जवाब'
सिसोदिया ने यह भी कहा कि जहां तक उस प्रदर्शन का सवाल है, तो मुझे लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह को इसे लेकर जवाब देना चाहिए, क्योंकि जिस मुद्दे को लेकर जिन सवालों को लेकर वहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका जवाब गृह मंत्री ही दे सकते हैं.

डेढ़ महीने से जारी है प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन पर बैठी हैं और वहां पर इतने ही दिनों से रास्ता बाधित है, जिसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं और भाजपा व आम आदमी पार्टी की तरफ से इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं.

Intro:विधानसभा चुनाव से पहले शाहीन बाग का प्रदर्शन एक बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है. इसे लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप की सियासत जारी है. इसी बीच, इस मुद्दे को लेकर मनीष सिसोदिया ने अमित शाह पर निशाना साधा है.


Body:नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सवालों की सुई सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की तरफ मोड़ दी और पूरी जवाबदेही और जिम्मेदारी का ठीकरा उन पर फोड़ दिया.

अमित शाह कैमरे ढूंढने में व्यस्त

मनीष सिसोदिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में खामी आती है, तो वे जवाब दें. लेकिन अफसोस है कि गृह मंत्री दूरबीन लेकर कैमरे ढूंढने में व्यस्त हैं और कभी बंद मोबाइल फोन में वाई फाई ढूंढ रहे हैं.

गृह मंत्री ही दे सकते हैं जवाब

सिसोदिया ने यह भी कहा कि जहां तक उस प्रदर्शन का सवाल है, तो मुझे लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह को इसे लेकर जवाब देना चाहिए, क्योंकि जिस मुद्दे को लेकर जिन सवालों को लेकर वहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका जवाब गृह मंत्री ही दे सकते हैं.


Conclusion:डेढ़ महीने से जारी है प्रदर्शन

गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन पर बैठी हैं और वहां पर इतने ही दिनों से रास्ता बाधित है, जिसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं और भाजपा व आम आदमी पार्टी की तरफ से इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.