नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से जब शाहीन बाग के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने सवालों की सुई सीधे तौर पर गृह मंत्री अमित शाह की तरफ मोड़ दी और पूरी जवाबदेही और जिम्मेदारी का ठीकरा उन पर फोड़ दिया.
'अमित शाह कैमरे ढूंढने में व्यस्त'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी है कि किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में खामी आती है, तो वे जवाब दें. लेकिन अफसोस है कि गृह मंत्री दूरबीन लेकर कैमरे ढूंढने में व्यस्त हैं और कभी बंद मोबाइल फोन में वाई फाई ढूंढ रहे हैं.
'गृह मंत्री ही दे सकते हैं जवाब'
सिसोदिया ने यह भी कहा कि जहां तक उस प्रदर्शन का सवाल है, तो मुझे लगता है कि गृह मंत्री अमित शाह को इसे लेकर जवाब देना चाहिए, क्योंकि जिस मुद्दे को लेकर जिन सवालों को लेकर वहां लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, उसका जवाब गृह मंत्री ही दे सकते हैं.
डेढ़ महीने से जारी है प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीते करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ महिलाएं प्रदर्शन पर बैठी हैं और वहां पर इतने ही दिनों से रास्ता बाधित है, जिसे लेकर अब सवाल भी उठने लगे हैं और भाजपा व आम आदमी पार्टी की तरफ से इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप भी तेज होते जा रहे हैं.