नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा प्राधिकरण में एक ही पद पर काफी वर्षों से काफी अधिकारी और कर्मचारी तमाम आरोपों के बावजूद भी अपने पद और स्थान पर बने हुए थे. गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर प्राधिकरण में कई अफसरों और कर्मियों के विभाग बदल दिए गए. नोएडा प्राधिकरण में प्रबंधक से लेकर उप प्रबंधक और सहायक प्रबंधक स्तर पर 35 कर्मचारियों के विभागों में बदलाव किया गया है.
नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी ने इस संबंध में आदेश जारी किया हैं. आदेश के तहत नोएडा प्राधिकरण में तैनात प्रबंधक (प्रा.सा.) पदम सिंह को कंप्यूटर सेल के अलावा आवासीय भवन और सहायक महाप्रबंधक सिस्टम की छुट्टी अवधि में बोर्ड मीटिंग, औद्योगिक विभाग के ऑनलाइन कार्यों तथा निवेश मित्र संबंधी कार्य के अलावा सेक्टर 155 में नव निर्मित गोल्फ कोर्स के ऑनलाइन गोल्फ कोर्स सदस्यता संबंधी शिकायतों और आपत्तियों के निपटारा का कार्य भी सौंपा गया है.
वहीं उप महाप्रबंधक अशोक शर्मा का ट्रांसफर कार्मिक विभाग लेकर उन्हें इन्फ्रास्ट्रक्चर और एम्युनिटी टैक्स एवं ग्रुप हाउसिंग विभाग में किया गया है. इसके अलावा प्रबंधक आलोक कुमार अग्रवाल अब कार्मिक विभाग, आवासीय भूखंड एवं स्वागत कक्ष कॉल सेंटर विभाग का काम देखेंगे. कनिष्ठ सहायक प्रवीन सिंह को आवासीय भवन, प्रोग्राम पंकज वर्मा को विशेष कार्याधिकारी एमपी कार्यालय, कनिष्ठ सहायक गोपाल दास को संस्थागत, प्रमिला को महाप्रबंधक नियोजन का काम सौंपा गया है.
उधर सहायक प्रबंधक विजय कुमार को सहायक प्रबंधक वर्क सर्किल 1, प्रबंधक सुमित कुमार नायक को नियोजन विभाग के साथ प्रबंधन सिविल, प्रदीप कुमार को जनस्वास्थ्य 1, प्रबंधक गौरव बंसल को अपने पूर्व के कार्यों के साथ साथ प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक वि/या खंड 1 अतिरिक्त कार्य, सहायक प्रमोद कुमार को औद्योगिक विभाग तथा श्रीमती सारिका गुप्ता को औद्योगिक विभाग से हटाकर ग्रुप हाउसिंग विभाग में ट्रांसफर कर दिया गया है.
एंट्री आपरेटर रूबि को संस्थागत, सहायक इशान जैन को संस्थागत, सहायक रामेश्वर दयाल को आवासीय भवन, कनिष्ठ सहायक निशांत कुमार सिंह को ग्रुप हाउसिंग, विशेष सहायक राहुल कुमार को आवासीय भवन, कनिष्ठ सहायक राजकुमार को आवासीय भवन, सहायक आनंद राव अशोक को वाणिज्यिक, कनिष्ठ सहायक सिप्पी अहमद को ग्रुप हाउसिंग, डॉटा एंट्री ऑपरेटर रजनी रानी का ट्रांसफर आवासीय भूखंड विभाग में कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अब जाम में फंसकर नहीं बर्बाद होगा समय, अंडरपास बनाने के लिए टेंडर जारी
इसके अलावा कनिष्ठ सहायक जितेंद्र मिश्रा को सामान्य प्रशासन, अमित शर्मा को खेल परिसर, कविता को वेतन एवं बिल, शशि को स्वागत कक्ष, निशा को नियोजन विभाग, सहायक अनिल कुमार को नियोजन विभाग, कनिष्ठ सहायक बलवंत सिंह को आरडब्ल्यूए, अनुरक्षक सदन प्रजापति ग्रुप हाउसिंग, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार को वर्क सर्किल 5 के साथ सहायक प्रबंधक उद्यान का प्रभार भी सौंपा गया है. इसके अलावा डॉटा एंट्री ऑपरेटर रवि कुमार का ट्रांसफर कार्मिक विभाग के साथ ग्रुप हाउसिंग, प्रबंधक सिविल अभिषेक गौतम को प्रबंधक वर्क सर्किल 5 और एकता भारद्वाज को महाप्रबंधक जल विभाग में किया गया है.
ये भी पढ़ें :नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 400 करोड़ के जीएसटी स्कैम से जुड़े 4 आरोपी गिरफ्तार