ETV Bharat / state

Art exhibition: इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी में स्वप्नों के भावों का प्रदर्शन - इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी

दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में कविता राजपूत और शुवेंदु सरकार द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

इंडिया हैबिटेट सेंटर
इंडिया हैबिटेट सेंटर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 27, 2023, 8:06 PM IST

इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी

नई दिल्ली: स्वप्नों के भावों को दर्शाने वाली एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है. दरअसल, हमारी कल्पनाओं का विशेष स्थान हमारे सपनों में भी होता है. सपने में कल्पना, आनंद, उदासी, मौन, दर्द, आध्यात्मिकता हर एहसास होता है. प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों को आर्टिस्ट ने बेहद बारीकी से काम किया गया है. यही खासियत प्रदर्शनी में आने वालों को आकर्षित कर रही है.

इंडिया हैबिटेट सेंटर में कविता राजपूत और शुवेंदु सरकार द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कविता राजपूत ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि उनकी कलाकृति जीवित प्राणियों के सपनों को दर्शाती है, जो वे देखते हैं, सोचते हैं और चित्र बनाते हैं. स्वप्न को कल्पना, आनंद, उदासी, मौन, दर्द, आध्यात्मिकता के साथ बुनना इसे प्रेरणादायक बनाता है और जीवित प्राणियों को इसे वास्तविकता बनाने की शक्ति देता है. उनके लिए कला मेरी अव्यक्त ऊर्जाओं के साथ तालमेल बिठाने वाली एक आनंददायक और बोधगम्य अभिव्यक्ति है.

वहीं, शुवेंदु सरकार ने बताया कि उन्हें अपनी सभी कलाओं में प्रकाश पर काम करना अच्छा लगता है. सरकार ने भारत के पुराने शहरों के प्रारूप को चित्रकारी का रूप दिया है, जिसमें उन्होंने शहरों की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट को रंगों के माध्यम से उभरने की कोशिश की है. कविता ने बताया कि IHC में आने वाले कला प्रेमियों द्वारा उनकी प्रदर्शनी को काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी इस प्रदर्शनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो आगामी 30 अगस्त तक सुबह 11 से शाम 8 बजे तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. इंडिया हैबिटेट सेंटर में लगाई गई महिलाओं के चेहरे की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली चित्रकला प्रदर्शनी
  2. Art exhibition: त्रिवेणी कला संगम में 'चांद के नाम' चित्रकला प्रदर्शनी, चांद और इंसान के रिश्ते को करता है प्रदर्शित

इंडिया हैबिटेट सेंटर में चित्रकला प्रदर्शनी

नई दिल्ली: स्वप्नों के भावों को दर्शाने वाली एक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया गया है. दरअसल, हमारी कल्पनाओं का विशेष स्थान हमारे सपनों में भी होता है. सपने में कल्पना, आनंद, उदासी, मौन, दर्द, आध्यात्मिकता हर एहसास होता है. प्रदर्शनी में लगे सभी चित्रों को आर्टिस्ट ने बेहद बारीकी से काम किया गया है. यही खासियत प्रदर्शनी में आने वालों को आकर्षित कर रही है.

इंडिया हैबिटेट सेंटर में कविता राजपूत और शुवेंदु सरकार द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. कविता राजपूत ने 'ईटीवी भारत' को बताया कि उनकी कलाकृति जीवित प्राणियों के सपनों को दर्शाती है, जो वे देखते हैं, सोचते हैं और चित्र बनाते हैं. स्वप्न को कल्पना, आनंद, उदासी, मौन, दर्द, आध्यात्मिकता के साथ बुनना इसे प्रेरणादायक बनाता है और जीवित प्राणियों को इसे वास्तविकता बनाने की शक्ति देता है. उनके लिए कला मेरी अव्यक्त ऊर्जाओं के साथ तालमेल बिठाने वाली एक आनंददायक और बोधगम्य अभिव्यक्ति है.

वहीं, शुवेंदु सरकार ने बताया कि उन्हें अपनी सभी कलाओं में प्रकाश पर काम करना अच्छा लगता है. सरकार ने भारत के पुराने शहरों के प्रारूप को चित्रकारी का रूप दिया है, जिसमें उन्होंने शहरों की सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट को रंगों के माध्यम से उभरने की कोशिश की है. कविता ने बताया कि IHC में आने वाले कला प्रेमियों द्वारा उनकी प्रदर्शनी को काफी पसंद किया जा रहा है. अगर आप भी इस प्रदर्शनी का आनंद उठाना चाहते हैं तो आगामी 30 अगस्त तक सुबह 11 से शाम 8 बजे तक जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. इंडिया हैबिटेट सेंटर में लगाई गई महिलाओं के चेहरे की विभिन्न मुद्राओं को दर्शाने वाली चित्रकला प्रदर्शनी
  2. Art exhibition: त्रिवेणी कला संगम में 'चांद के नाम' चित्रकला प्रदर्शनी, चांद और इंसान के रिश्ते को करता है प्रदर्शित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.