नई दिल्ली: अभी शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों में बैंड और बारात पूरे आयोजन का आकर्षण रहते हैं. इसलिए हर कोई बारात और बैंड को लेकर कुछ विशेष करना चाहता है. इसलिए इन दिनों बेहतरीन बैंड, ढोल और बग्गी बुक करने की लोगों में होड़ मची है. अब कई लोग अलग अलग राज्यों की संस्कृति, पहनावे आदि को थीम के आधार पर बैंड बुक करते हैं. इन दिनों पंजाब और राजस्थान थीम लोगों की पहली पसंद है.
दिल्ली के चांदनी चौक बाजार में मौजूद मास्टर बैंड के ओनर संजय शर्मा ने बताया कि उनका बैंड बीते 65 सालों से दिल्ली के लोगों की शादियों को यादगार बना रहा है. बदलते दौर में बैंड का अंदाज भी बदल दिया है. लोग अब शादियों में प्रादेशिक थीम के मुताबिक बैंड बुक कर रहे हैं. लोग अपनी पसंद के हिसाब से थीम चुन लेते हैं, जैसे इन दिनों ज्यादातर लोेग पंजाब और राजस्थान की थीम का बैंड बुक कराना पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में जुटे डेस्टिनेशन वेडिंग के दिग्गज, रामोजी फिल्म सिटी की धमक
स्टर बैंड के ओनर संजय शर्मा ने बताया कि पहले लोग अलग से बैंड वालों के पास केवल बैंड बुक करने आते थे. लेकिन अब दिल्ली वालों को एक ऑर्गनाइजर चाहिए जो बैंड, बग्गी, ढोल और लाइटिंग सभी का इंतजाम कर दे.
मास्टर बैंड भी हर तरह की सुविधाएं ग्राहक को मुहैया कराता है. लोगों का मानना है कि उनको एक ब्रांड चाहिए जो हर काम समय पर कर के दे. ऐसा चलन बीते 10-15 वर्षों में बढ़ा है. जब लोगों ने डेस्टिनेशन वेडिंग करनी शुरू की. इससे बैंड वालों को भी फायदा होता है.आजकल एक शादी में कई सारे फंक्शन होते है। इन सभी प्रोग्रामो में बैंड और ढोल की बजाए जाते हैं. इस बार 50 फीसदी बुकिंग डेस्टिनेशन वेडिंग की हुई हैं.
कोरोना महामारी के समय लगे लॉक डाउन के कारण बैंड वालों का काफी नुकसान हुआ. संजय ने बताया कि उनको कोरोना के समय काफी नुकसान हुआ। इसकी भरपाई होने में अभी 10 सालों का समय लगेगा .
ये भी पढ़ें : बॉर्डर क्रॉस कर आई एक और 'खूबसूरत' पाकिस्तानी लड़की, बोली- 5 साल से कर रही थी पंजाबी लड़के का इंतजार