नई दिल्लीः दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन के लिए राहत की खबर आई है. बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर से एवियन इन्फ्लूएंजा की जांच के लिए इकट्ठा किये गए सेरोलॉजिकल सर्विलांस के दूरसे राउंड की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी तीसरे राउंड के लिए सेरोलॉजिकल सैंपल 4 मार्च को लिए जाएंगे.
वहीं अब चिड़ियाघर प्रशासन ने राहत की सांस ली है, जब एवियन फ्लू के लिए सेरोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि यह लगातार दूसरी बार है जब सेरोलॉजिकल सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि अभी तीसरे राउंड की जांच बाकी है, जिसके लिए सेरोलॉजिकल सैंपल 4 मार्च को लिए जाएंगे.
पक्षियों पर रखी जा रही है निगरानी
बता दें कि दिल्ली चिड़ियाघर में गत माह उल्लू की मौत हो जाने के बाद उसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि पाए जाने के चलते चिड़ियाघर प्रशासन सकते में आ गया था. इसके बाद जांच के लिए सैंपल भी लिए गए थे जिसमें बर्ड फ्लू की पुष्टि पाई गई थी, जिसके बाद एहतियात के तौर पर चिड़ियाघर प्रशासन बर्ड फ्लू को लेकर और सतर्क हो गया था. साथ ही पक्षियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता की लगातार निगरानी रखी जा रही थी.
पर्यटकों के लिए अभी चिड़ियाघर रहेगा बंद
बता दें कि चिड़ियाघर प्रशासन एवियन फ्लू से सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का लगातार पालन कर रहा है. साथ ही बाडों और वेटलैंड क्षेत्रों के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर लगातार नजर बनाए हुए है. ज्ञात हो कि पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर आगामी आदेश तक बंद है.
यह भी पढ़ेंः-राहत की खबर: दिल्ली चिड़ियाघर से बर्ड फ्लू की सैंपल रिपोर्ट आई निगेटिव