ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा का संदेश कांग्रेस जन-जन तक पहुंचाएगी, पहली वर्षगांठ पर दिल्ली युवा कांग्रेस का ऐलान - कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर दिल्ली में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम किए. इस दौरान आगे की योजना पर भी बात की. साथ ही नफरत की दुकान की जगह मोहब्बत की दुकान खोलने की बातें कही गई.

d
d
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 6:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने गुरुवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4081 किमी. की यात्रा कर देश को एकता और भाईचारे के बंधन में बांधने का काम किया. यह यात्रा पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नफरत व हिंसा के खिलाफ एक बुलंद आवाज बन कर खड़ी हुई है.

उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा एक डर का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. हर मुद्दे पर देश की जनता के हक की लड़ाई लड़ने का काम अगर किसी ने किया है तो वो राहुल गांधी ने किया है. उन्होंने हमेशा यही कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को उसका हक और हिस्सेदारी दिलाने के लिए वो लगातार प्रयास करते रहते हैं. फिर वो चाहे संसद में हो या सड़क पर. राहुल गांधी के आदेशानुसार जहां जहां देश में भाजपा नफरत का बाजार खोलेगी, वहां-वहां युवा कांग्रेस मोहब्बत की दुकान लगाएगी.

यह भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा, राहुल बोले- नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी है

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है. महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ और देश की साझी विरासत को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को उनका हक और हिस्सेदारी दिलाने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी और इस लक्ष्य की पूर्ति तक हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

आने वाले 3 महीने में अलग-अलग कार्यक्रम करेगी कांग्रेसः दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव ने कहा कि आगमी तीन महीनों के लिए भारतीय युवा कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रम करेगी. इसका विवरण इस प्रकार से है...

  1. युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर और जिले स्तर पर कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन करेगी.
  2. युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर और जिला स्तर पर मोहब्बत की दुकान लगाएगी और साथ ही साथ सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी.
  3. युवा कांग्रेस यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा फोटो प्रदर्शनी और स्पीक उप फॉर भारत जोड़ो कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी.
  4. युवा कांग्रेस अलग-अलग स्तर पर प्रदेश भर में खेल कार्यक्रम और रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी.

यह भी पढ़ेंः सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, लिखा- उनमें दिखती है भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस ने गुरुवार को राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा है कि राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4081 किमी. की यात्रा कर देश को एकता और भाईचारे के बंधन में बांधने का काम किया. यह यात्रा पूरे देश में संवैधानिक संस्थाओं की रक्षा, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, नफरत व हिंसा के खिलाफ एक बुलंद आवाज बन कर खड़ी हुई है.

उन्होंने कहा कि आज देश में भाजपा एक डर का माहौल बनाने का प्रयास कर रही है. हर मुद्दे पर देश की जनता के हक की लड़ाई लड़ने का काम अगर किसी ने किया है तो वो राहुल गांधी ने किया है. उन्होंने हमेशा यही कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है. समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को उसका हक और हिस्सेदारी दिलाने के लिए वो लगातार प्रयास करते रहते हैं. फिर वो चाहे संसद में हो या सड़क पर. राहुल गांधी के आदेशानुसार जहां जहां देश में भाजपा नफरत का बाजार खोलेगी, वहां-वहां युवा कांग्रेस मोहब्बत की दुकान लगाएगी.

यह भी पढ़ेंः भारत जोड़ो यात्रा का एक साल पूरा, राहुल बोले- नफरत मिटने और भारत के जुड़ने तक यात्रा जारी है

वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी और एआईसीसी सह सचिव कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी का कर्तव्य है. महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ और देश की साझी विरासत को बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को उनका हक और हिस्सेदारी दिलाने के लिए राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी और इस लक्ष्य की पूर्ति तक हम लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

आने वाले 3 महीने में अलग-अलग कार्यक्रम करेगी कांग्रेसः दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रणविजय सिंह लोचव ने कहा कि आगमी तीन महीनों के लिए भारतीय युवा कांग्रेस अलग-अलग कार्यक्रम करेगी. इसका विवरण इस प्रकार से है...

  1. युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर और जिले स्तर पर कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर भारत जोड़ो पदयात्रा का आयोजन करेगी.
  2. युवा कांग्रेस प्रदेश स्तर पर और जिला स्तर पर मोहब्बत की दुकान लगाएगी और साथ ही साथ सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी.
  3. युवा कांग्रेस यात्रा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा फोटो प्रदर्शनी और स्पीक उप फॉर भारत जोड़ो कार्यक्रम का भी आयोजन करेगी.
  4. युवा कांग्रेस अलग-अलग स्तर पर प्रदेश भर में खेल कार्यक्रम और रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी.

यह भी पढ़ेंः सब्जी विक्रेता रामेश्वर के साथ राहुल गांधी ने किया लंच, लिखा- उनमें दिखती है भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.