ETV Bharat / state

Delhi Year Ender 2022 : घटनाएं, जिन्होंने पूरी दिल्ली को झकझोर कर रख दिया - युवक ने किशोरी के चेहरे पर फेंका एसिड

दिल्ली में साल 2022 में घटी कुछ घटनाओं ने राजधानी में सनसनी पैदा कर दी. इनमें श्रद्धा वाकर हत्याकांड, बेटे के साथ मिलकर महिला द्वारा पति की हत्या, किडनी कांड सहित अनेक घटनाएं शामिल रहीं. पेश है ऐसी ही दस वीभत्स घटनाओं की सूची

श्रद्धा वाकर हत्याकांड
श्रद्धा वाकर हत्याकांड
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 6:30 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वर्ष 2022 में ऐसी कई घटनाएं घटीं जिन्होंने पूरी दिल्ली को झकझोर कर रख दिया. साल के आखिरी महीनों में लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला के बर्बरता ने सनसनी पैदा कर दी. वहीं दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर ही अपने दूसरे पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर फेंक दिए. राजधानी में ऐसी कई घटनाएं घटीं, जो सभ्य समाज पर सवाल खड़े करती हैं.


1. महरौली के जंगलों में मिले श्रद्धा वाकर के शव के टुकड़े
दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किए गए आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या की कहानी जब पुलिस को सुनाई तो पूरी दिल्ली के लोग भौंचक्के रह गए. लोगों को एकबारगी भरोसा ही नहीं हो रहा था कि लिव-इन में रहने वाले प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें एक-एक कर जंगल में ठिकाने लगा दिया. मामला अभी भी जांच के स्तर पर है हालांकि हड्डियों का डीएनए मिलान कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

2. महिला ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या
श्रद्धा वाकर हत्याकांड के कुछ दिन बाद ही त्रिलोकपुरी इलाके में पुलिस ने एक बर्बर हत्या कांड का खुलासा किया. मामले में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव के 10 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी महिला व उसके बेटे को उसी के घर से गिरफ्तार किया. इस घटना के खुलासे ने एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को अपने ही संबंधों पर सोचने पर मजबूर कर दिया.

3. किडनी कांड ने खोल दी दिल्ली की आंखें
दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट चलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाते, उन्हें पैसे के बदले किडनी बेचने के लिए उकसाते और उसके बाद किडनी निकाल कर उसे महंगे दामों पर बेच देते थे. किडनी कांड की बर्बर कहानी से लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. आरोपी महज 40 हज़ार रुपयों के लिए जरूरतमंद लोगों की किडनी निकाल लेते थे.

4. द्वारका में बात ना करने पर युवक ने किशोरी के चेहरे पर फेंका एसिड
एसिड अटैक के खिलाफ सरकार की मुहिम के बावजूद दिल्ली में वर्ष 2022 के अंत में इस तरह की घटना से रूबरू होना पड़ा. द्वारका इलाके में स्कूल जा रही किशोरी पर स्कूटी सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया. गनीमत रही कि पास में ही दुकान खोलने जा रहे एक पनीर विक्रेता ने किशोरी के चेहरे पर तुरंत ही पानी डालकर धुल दिया. जिसकी वजह से किशोरी कम जख्मी हुई. पुलिस ने मामले में सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

5. अमेरिकी एजेंसी ने भी थपथपाई दिल्ली पुलिस की पीठ
कई आपराधिक मामलों के बीच दिल्ली पुलिस के पेशेवर तरीके की तारीफें भी हुई. अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के पर्दाफाश के बाद अमेरिका की फेडरल एजेंसी ने अपने प्रेस नोट में भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई और दिल्ली पुलिस कि आईएसएसओ यूनिट को थैंक यू कहा. पुलिस ने इस मामले में 80 करोड़ से भी अधिक की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

6. महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जूतों की माला पहना कर घुमाया
जनवरी 2022 में एक ऐसी घटना भी सामने आई जिसने समाज का घिनौना चेहरा भी उजागर कर दिया. दिल्ली के विवेक विहार में पुरानी रंजिश में आरोपियों ने एक महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर जूतों का माला पहनाकर उसे सोसाइटी में घुमाया. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में आरोपी युवकों को गिरफ्तारी किया. हैरानी की बात यह थी कि इस घटना में आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं.

7. नाबालिग दोस्त ने युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या की
राजधानी के बवाना इलाके से फरवरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक का शव एक बंद कमरे में लहूलुहान हालत में मिला था. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसके नाबालिग दोस्त ने की थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवक उसे प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर आखिरकार आरोपी ने सोते हुए युवक के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी.

8. हनुमान जयंती पर फिर बिगड़ा दिल्ली का सांप्रदायिक सद्भाव का तानाबाना
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अप्रैल महीने में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान पथराव से माहौल बिगड़ गया और आनन-फानन में पुलिस को अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां इलाके में तैनात करनी पड़ीं. इस मामले को भी दिल्ली दंगे की तरह देखा गया. इस हिंसा में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए जबकि 21 से अधिक लोग घायल हो गए.

9. दो साल की बच्ची को दुष्कर्म के बाद शव नाले में फेंका, 7 महीने बाद भी पुलिस खाली हाथ
मई में पश्चिम विहार इलाके में नाले में 2 साल की बच्ची का शव मिला. बच्ची के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान देखते हुए लग रहा था कि उसके साथ जबरदस्ती की गई है. मेडिकल जांच के दौरान यह सामने आया कि बच्ची के निजी अंगों से छेड़खानी की गई थी. 7 महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है कि बच्ची कहां की है, किसने से फेंका और किसने इस बच्ची के साथ अपराध किया.

10. अपने ही परिवार के चार सदस्यों की कर दी हत्या
दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक ने नौकरी ना होने की वजह से अपने परिवार के साथ झगड़ा किया और अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी. आरोपी युवक ने अपनी दादी, मां, पिता और बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने पाया कि आरोपी के पास कोई स्थिर नौकरी नहीं थी जिसके चलते उसका परिवार के साथ झगड़ा होता रहता था. घटना के कुछ दिन पहले ही वह पुनर्वास केंद्र से बाहर आया था.

यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वर्ष 2022 में ऐसी कई घटनाएं घटीं जिन्होंने पूरी दिल्ली को झकझोर कर रख दिया. साल के आखिरी महीनों में लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के मामले में गिरफ्तार आफताब अमीन पूनावाला के बर्बरता ने सनसनी पैदा कर दी. वहीं दिल्ली के त्रिलोकपुरी में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर ही अपने दूसरे पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर फेंक दिए. राजधानी में ऐसी कई घटनाएं घटीं, जो सभ्य समाज पर सवाल खड़े करती हैं.


1. महरौली के जंगलों में मिले श्रद्धा वाकर के शव के टुकड़े
दिल्ली के महरौली इलाके से गिरफ्तार किए गए आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या की कहानी जब पुलिस को सुनाई तो पूरी दिल्ली के लोग भौंचक्के रह गए. लोगों को एकबारगी भरोसा ही नहीं हो रहा था कि लिव-इन में रहने वाले प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए और उन्हें एक-एक कर जंगल में ठिकाने लगा दिया. मामला अभी भी जांच के स्तर पर है हालांकि हड्डियों का डीएनए मिलान कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

2. महिला ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या
श्रद्धा वाकर हत्याकांड के कुछ दिन बाद ही त्रिलोकपुरी इलाके में पुलिस ने एक बर्बर हत्या कांड का खुलासा किया. मामले में पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपने ही पति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव के 10 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने कई घंटों की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी महिला व उसके बेटे को उसी के घर से गिरफ्तार किया. इस घटना के खुलासे ने एक बार फिर से दिल्ली के लोगों को अपने ही संबंधों पर सोचने पर मजबूर कर दिया.

3. किडनी कांड ने खोल दी दिल्ली की आंखें
दक्षिणी दिल्ली के हौज खास थाना इलाके में दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट चलाने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपी जरूरतमंद लोगों को निशाना बनाते, उन्हें पैसे के बदले किडनी बेचने के लिए उकसाते और उसके बाद किडनी निकाल कर उसे महंगे दामों पर बेच देते थे. किडनी कांड की बर्बर कहानी से लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं. आरोपी महज 40 हज़ार रुपयों के लिए जरूरतमंद लोगों की किडनी निकाल लेते थे.

4. द्वारका में बात ना करने पर युवक ने किशोरी के चेहरे पर फेंका एसिड
एसिड अटैक के खिलाफ सरकार की मुहिम के बावजूद दिल्ली में वर्ष 2022 के अंत में इस तरह की घटना से रूबरू होना पड़ा. द्वारका इलाके में स्कूल जा रही किशोरी पर स्कूटी सवार दो युवकों ने एसिड फेंक दिया. गनीमत रही कि पास में ही दुकान खोलने जा रहे एक पनीर विक्रेता ने किशोरी के चेहरे पर तुरंत ही पानी डालकर धुल दिया. जिसकी वजह से किशोरी कम जख्मी हुई. पुलिस ने मामले में सभी 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

5. अमेरिकी एजेंसी ने भी थपथपाई दिल्ली पुलिस की पीठ
कई आपराधिक मामलों के बीच दिल्ली पुलिस के पेशेवर तरीके की तारीफें भी हुई. अंतर्राष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के पर्दाफाश के बाद अमेरिका की फेडरल एजेंसी ने अपने प्रेस नोट में भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई और दिल्ली पुलिस कि आईएसएसओ यूनिट को थैंक यू कहा. पुलिस ने इस मामले में 80 करोड़ से भी अधिक की ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

6. महिला के साथ दुष्कर्म के बाद जूतों की माला पहना कर घुमाया
जनवरी 2022 में एक ऐसी घटना भी सामने आई जिसने समाज का घिनौना चेहरा भी उजागर कर दिया. दिल्ली के विवेक विहार में पुरानी रंजिश में आरोपियों ने एक महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर जूतों का माला पहनाकर उसे सोसाइटी में घुमाया. वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले में आरोपी युवकों को गिरफ्तारी किया. हैरानी की बात यह थी कि इस घटना में आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं.

7. नाबालिग दोस्त ने युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या की
राजधानी के बवाना इलाके से फरवरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जिसमें एक युवक का शव एक बंद कमरे में लहूलुहान हालत में मिला था. पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की हत्या उसके नाबालिग दोस्त ने की थी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवक उसे प्रताड़ित कर रहा था, जिससे तंग आकर आखिरकार आरोपी ने सोते हुए युवक के सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी.

8. हनुमान जयंती पर फिर बिगड़ा दिल्ली का सांप्रदायिक सद्भाव का तानाबाना
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अप्रैल महीने में हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान पथराव से माहौल बिगड़ गया और आनन-फानन में पुलिस को अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां इलाके में तैनात करनी पड़ीं. इस मामले को भी दिल्ली दंगे की तरह देखा गया. इस हिंसा में 7 पुलिसकर्मी जख्मी हुए जबकि 21 से अधिक लोग घायल हो गए.

9. दो साल की बच्ची को दुष्कर्म के बाद शव नाले में फेंका, 7 महीने बाद भी पुलिस खाली हाथ
मई में पश्चिम विहार इलाके में नाले में 2 साल की बच्ची का शव मिला. बच्ची के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान देखते हुए लग रहा था कि उसके साथ जबरदस्ती की गई है. मेडिकल जांच के दौरान यह सामने आया कि बच्ची के निजी अंगों से छेड़खानी की गई थी. 7 महीने बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक पता नहीं लगा पाई है कि बच्ची कहां की है, किसने से फेंका और किसने इस बच्ची के साथ अपराध किया.

10. अपने ही परिवार के चार सदस्यों की कर दी हत्या
दिल्ली के पालम इलाके में एक युवक ने नौकरी ना होने की वजह से अपने परिवार के साथ झगड़ा किया और अपने ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या कर दी. आरोपी युवक ने अपनी दादी, मां, पिता और बहन की हत्या कर दी. पुलिस ने पाया कि आरोपी के पास कोई स्थिर नौकरी नहीं थी जिसके चलते उसका परिवार के साथ झगड़ा होता रहता था. घटना के कुछ दिन पहले ही वह पुनर्वास केंद्र से बाहर आया था.

यह भी पढ़ेंः भारत बायोटेक की नैजल वैक्सीन 'इनकोवैक' की निजी बाजार में कीमत 800 रुपये होगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.