ETV Bharat / state

World Book Fair 2023: परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र ढूंढ रहे हैं बेस्ट बुक्स - दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला

दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया गया है. इस पुस्तक मेले में छात्रों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, स्नातक के लिए भी किताबें रखी गई हैं. मेला देखने आए छात्र का कहना है कि यहां लेटेस्ट किताबें मिल रही हैं, जो परीक्षा के दौरान काफी मदद करेंगी.

delhi news
विश्व पुस्तक मेला में छात्र-छात्राएं
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 1:53 PM IST

नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं क्लास के छात्रों की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के बाद जहां दसवीं के छात्र ग्यारहवीं क्लास में जाएंगे, वहीं बारहवीं क्लास के छात्रों को दिल्ली विश्व विद्यालय या दिल्ली से बाहर के कॉलेजों में दाखिला के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) की परीक्षा देनी अनिवार्य है. अगर बारहवीं के छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें विश्व विद्यालय में दाखिला नहीं मिलेगा. ऐसे में छात्र विश्व पुस्तक मेला में CUET UG के लिए अच्छी किताबें तलाश कर रहे हैं.

वहीं, बीते कुछ दिनों पहले यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने भी CUET UG के लिए छात्रों को जानकारी दी थी कि वह समय रहते इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करा लें. हालंकि अभी पंजीकरण का समय शेष है. उम्मीदवार पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के तत्वाधान में विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया गया है. इस पुस्तक मेले की खास बात यह है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्नातक के लिए किताबें रखी गई हैं. प्रकाशकों का दावा है कि इन किताबों में लेटेस्ट कोर्स से संबंधित सवाल के जवाब समझाए गए हैं, जो बारहवीं के छात्रों को परीक्षा में बेहतर अंक लाने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें : Sukesh CCTV Footage Leak: सुकेश ने जेल से वीडियो लीक होने पर उठाया सवाल, एलजी को लिखा पत्र

प्रभात प्रकाशन की किताबें :कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए प्रभात प्रकाशन की कई किताबें छात्रों के लिए रखी गई हैं. इनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध कराई जा रही हैंं. इसके साथ ही अर्थशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा इतिहास, समाज शास्त्र , कृषि, से संबंधित मल्टीपल क्वेश्चन वाली पुस्तक रखी गई हैं. CUET UG एग्जाम को लेकर इस प्रकाशक के अलावा, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, किताबवाला सहित बड़े प्रकाशक की किताबें उपलब्ध हैं.

क्या कहते हैं छात्र : बारहवीं के छात्र अंकित ने बताया कि यहां लेटेस्ट किताबें मिल रही हैं. किताबों पर हमें 30 से 40 फीसदी की छूट भी दी गई है. वहीं दूसरे छात्र राहुल ने बताया कि मैंने एनसीईआरटी बेस्ड किताब ली है. हालांकि, प्रभात प्रकाशन और वाणी प्रकाशन पर कई अन्य किताबे हैं जो हमें एग्जाम के दौरान काफी मदद देंगी.

ये भी पढ़ें : DDA Master Plan 2041 :अब इस प्लान के अनुरूप होगा दिल्ली का विकास, ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 को मिली मंजूरी

नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं क्लास के छात्रों की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के बाद जहां दसवीं के छात्र ग्यारहवीं क्लास में जाएंगे, वहीं बारहवीं क्लास के छात्रों को दिल्ली विश्व विद्यालय या दिल्ली से बाहर के कॉलेजों में दाखिला के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) की परीक्षा देनी अनिवार्य है. अगर बारहवीं के छात्र ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें विश्व विद्यालय में दाखिला नहीं मिलेगा. ऐसे में छात्र विश्व पुस्तक मेला में CUET UG के लिए अच्छी किताबें तलाश कर रहे हैं.

वहीं, बीते कुछ दिनों पहले यूजीसी के चैयरमेन जगदीश कुमार ने भी CUET UG के लिए छात्रों को जानकारी दी थी कि वह समय रहते इस परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण करा लें. हालंकि अभी पंजीकरण का समय शेष है. उम्मीदवार पंजीकरण करा सकते हैं. दिल्ली के प्रगति मैदान में नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) के तत्वाधान में विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया गया है. इस पुस्तक मेले की खास बात यह है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट स्नातक के लिए किताबें रखी गई हैं. प्रकाशकों का दावा है कि इन किताबों में लेटेस्ट कोर्स से संबंधित सवाल के जवाब समझाए गए हैं, जो बारहवीं के छात्रों को परीक्षा में बेहतर अंक लाने में मदद करेंगे.

ये भी पढ़ें : Sukesh CCTV Footage Leak: सुकेश ने जेल से वीडियो लीक होने पर उठाया सवाल, एलजी को लिखा पत्र

प्रभात प्रकाशन की किताबें :कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए प्रभात प्रकाशन की कई किताबें छात्रों के लिए रखी गई हैं. इनमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट हिन्दी और अंग्रेजी में उपलब्ध कराई जा रही हैंं. इसके साथ ही अर्थशास्त्र, भूगोल, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा इतिहास, समाज शास्त्र , कृषि, से संबंधित मल्टीपल क्वेश्चन वाली पुस्तक रखी गई हैं. CUET UG एग्जाम को लेकर इस प्रकाशक के अलावा, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, किताबवाला सहित बड़े प्रकाशक की किताबें उपलब्ध हैं.

क्या कहते हैं छात्र : बारहवीं के छात्र अंकित ने बताया कि यहां लेटेस्ट किताबें मिल रही हैं. किताबों पर हमें 30 से 40 फीसदी की छूट भी दी गई है. वहीं दूसरे छात्र राहुल ने बताया कि मैंने एनसीईआरटी बेस्ड किताब ली है. हालांकि, प्रभात प्रकाशन और वाणी प्रकाशन पर कई अन्य किताबे हैं जो हमें एग्जाम के दौरान काफी मदद देंगी.

ये भी पढ़ें : DDA Master Plan 2041 :अब इस प्लान के अनुरूप होगा दिल्ली का विकास, ड्राफ्ट मास्टर प्लान 2041 को मिली मंजूरी

Last Updated : Mar 1, 2023, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.