ETV Bharat / state

दिल्ली में एकतरफा प्यार से परेशान युवती ने उठाया खौफनाक कदम, आशिक को घर बुलाकर जिंदा जलाया - woman burns his lover

Brutal Murder In Wazirabad Delhi: राजधानी दिल्ली के वजीराबाद इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां आरोप है कि एक युवती ने एकतरफा प्यार में पड़कर परेशान करने वाले आशिक पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में हत्या की धारा में FIR दर्ज की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवती ने एकतरफा प्यार में पड़कर परेशान करने वाले आशिक के उपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. घायल ने शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने से पहले मृतक ने आखिरी बयान दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है. युवक और युवती रिश्ते में ममेरे भाई-बहन थे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मृतक अब्दुल्ला अपने परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहता था. वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. उसी इलाके में अब्दुल्ला के मामा का भी परिवार रहता था. गुरुवार को अब्दुल्ला की ममेरी बहन ने मैसेज भेजकर उसे घर बुलाया था, उस वक्त उसके घर में कोई नहीं था. जब अब्दुल्ला वहां पहुंचा तो आरोपी उसे घर में बैठाकर चाय लाने के बहाने अंदर चली गई. कुछ समय बाद वह पेट्रोल से भरा बोतल लेकर आई और अब्दुल्ला पर उझल कर माचिस जलाकर आग लगा दी.

आग लगने के बाद अब्दुल्ला दौड़कर घर से बाहर निकला, और कपड़े निकालकर फेंकने लगा, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिर उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास में FIR दर्ज किया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर ही रही थी. लेकिन शुक्रवार तड़के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने इस केस में हत्या की धारा जोड़ दी.

डीसीपी ने बताया कि अब्दुल्ला के बयान की वीडियोग्राफी कराई थी. अपने आखिरी बयान में अब्दुल्ला ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोप लगाया है. हालांकि, उसने इसका कारण नहीं बताया है. डीसीपी ने ये भी बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि अब्दुल्ला युवती से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन युवती की कुछ समय पहले सगाई हुई थी और तब सगाई समारोह में अब्दुल्ला ने अपने हाथ की नस काट कर उसे डराने की कोशिश की थी.

नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवती ने एकतरफा प्यार में पड़कर परेशान करने वाले आशिक के उपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया. घायल ने शुक्रवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरने से पहले मृतक ने आखिरी बयान दिया था. जिसके आधार पर पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर लिया है. युवक और युवती रिश्ते में ममेरे भाई-बहन थे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मृतक अब्दुल्ला अपने परिवार के साथ संगम विहार इलाके में रहता था. वह एक ई-कॉमर्स कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. उसी इलाके में अब्दुल्ला के मामा का भी परिवार रहता था. गुरुवार को अब्दुल्ला की ममेरी बहन ने मैसेज भेजकर उसे घर बुलाया था, उस वक्त उसके घर में कोई नहीं था. जब अब्दुल्ला वहां पहुंचा तो आरोपी उसे घर में बैठाकर चाय लाने के बहाने अंदर चली गई. कुछ समय बाद वह पेट्रोल से भरा बोतल लेकर आई और अब्दुल्ला पर उझल कर माचिस जलाकर आग लगा दी.

आग लगने के बाद अब्दुल्ला दौड़कर घर से बाहर निकला, और कपड़े निकालकर फेंकने लगा, लेकिन तब तक वह बुरी तरह झुलस गया था. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और पुलिस को घटना की जानकारी दी. फिर उसे एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने हत्या के प्रयास में FIR दर्ज किया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर ही रही थी. लेकिन शुक्रवार तड़के युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने इस केस में हत्या की धारा जोड़ दी.

डीसीपी ने बताया कि अब्दुल्ला के बयान की वीडियोग्राफी कराई थी. अपने आखिरी बयान में अब्दुल्ला ने युवती पर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का आरोप लगाया है. हालांकि, उसने इसका कारण नहीं बताया है. डीसीपी ने ये भी बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि अब्दुल्ला युवती से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन युवती की कुछ समय पहले सगाई हुई थी और तब सगाई समारोह में अब्दुल्ला ने अपने हाथ की नस काट कर उसे डराने की कोशिश की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.