नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड का एहसास भी होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर को बूंदाबांदी के आसार भी जताए जा रहे हैं, जिसके बाद मौसम में ठंडक बढ़नेवाली है. अभी सुबह गुलाबी ठंड पड़ रही है. वहीं दोपहर में गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. लगातार बदल रहे मौसम के बीच मौसम विभाग की तरफ से 10 अक्टूबर को दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. आज भी आसमान साफ रहेगा और सुबह धुंध रहेगी. आर्द्रता 73 प्रतिशत रहेगी. दिल्ली एनसीआर में कई जगह पर एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी खराब हो गया है. कई इलाकों में शनिवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से अधिक दर्ज किया गया. इसके अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम जैसी जगहों पर भी 200 से अधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स देखा गया जो भी खराब श्रेणी में आता है.
दिल्ली में आज सुबह 6:10 बजे तक केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार AQI लेबल 182, फरीदाबाद 172, गाजियाबाद 171, गुरुग्राम 175, नोएडा 266, हिसार 92 , हापुड़ 132 रहा है, जबकि अन्य इलाकों की बात की जाए तो AQI लेवल लगातार खराब हो रहा है. NSIT द्वारका 155, ITO 149, श्री फोर्ट दिल्ली 154, आरके पुरम 163, पंजाबी बाग 167, आया नगर 164, पूसा 118, IGI एयरपोर्ट 168, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 162, नेहरू नगर 145, द्वारका सेक्टर - 8 173, पटपड़गंज 169, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 121, सोनिया विहार 191, जहांगीरपुरी 187, विवेक विहार 188,नजफगढ़ 131, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 134, ओखला फेस 2 167, श्री अरविंदो मार्ग 129, बुराड़ी क्रॉसिंग 184, इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाके जिनमें AQI लेवल 200 से पार कर गया है, जिनमें अलीपुर 228, शादीपुर 297, रोहिणी 237 नरेला 211, वजीरपुर 256, बवाना 249, मुंडका 283, आनंद विहार 253, दिलशाद गार्डन 212, और न्यू मोती बाग 211 रहा है, जो खराब श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली-एनसीआर में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
Delhi Weather: दिल्ली में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम