नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी, जिसके चलते रात के वक्त मौसम ठंडा हो जाएगा. बताया गया कि गर्मी और उमस भरे दिन दिल्ली-एनसीआर सहित तमाम उत्तर भारत से लदने वाले हैं. आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिन भर पारा का स्तर 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने और हवा की गति 3.44 के आसपास रहने की उम्मीद है. हवा 3.76 की रफ्तार के साथ चलेगी. सूर्योदय का समय सुबह 06:12 बजे है, जबकि यह गुरुवार को शाम 06:12 बजे अस्त होगा.
सात दिवसीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार: दिल्ली में तापमान गुरुवार को 24 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 28 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 29 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 29 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 29 डिग्री सेल्सियस, 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. मंगलवार को और बुधवार को 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता: सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 129 दर्ज किया गया है. जो मध्यम श्रेणी में है. फरीदाबाद में 112, गुरुग्राम 182, गाजियाबाद 138, ग्रेटर नोएडा की हवा सबसे खराब है. वहां पर AQI लेबल 218 है. दिल्ली के अलीपुर में 122, शादीपुर 160, आईटीओ 110, मंदिर मार्ग 112, आरके पुरम 154, पंजाबी बाग 129, लोधी रोड 104, आया नगर 107, नॉर्थ कैंपस डीयू 136, आईजीआई एयरपोर्ट 127, नेहरू नगर 119 द्वारका 127 पटपड़गंज 138, अशोक विहार 63, सोनिया विहार 128 , रोहिणी 132, विवेक विहार 143, नजफगढ़ 122, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 115, नरेला 124 , वजीरपुर 83 , बावन 150 अरविंदो मार्ग 115, पूसा 170, मुंडका 186, आनंद विहार 181, दिलशाद गार्डन 237, बुराड़ी क्रॉसिंग 125 दर्ज किया गया हैं.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में तापमान में आ रही गिरावट, बारिश के बाद मौसम हुआ खुशनुमा, जानें आज का अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से लोगों को मिली गर्मी से राहत