नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को सताने लगी है. बारिश कमजोर होने की वजह से फिर से गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग की मानें तो बुधवार के बाद अगले 5-6 दिन मौसम शुष्क रहेगा. ऐसे में नमी भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. अगर दिल्ली में कल के तापमान की बात करें तो राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री रहा. यह सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. हवा में नमी का स्तर 53 से 86 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आज दिल्ली में आसमान में बादलों का डेरा रह सकता है. आसमान में काले और घने बादल छाए रहेंगे. अगर तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 21 और 22 सितंबर को बारिश का अनुमान है. इस दौरान तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. हालांकि अगले दिन यानी 23 सितंबर से मौसम फिर शुष्क हो जाएगा और लोगों को तेज गर्मी सताएगी.
CPCB यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक आज दिल्ली में सुबह 6 बजे तक AQI लेवल की बात करें तो सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 86% रहा है जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. जबकि अलीपुर में 96, शादीपुर 72, द्वारका 82, ITO 84, मंदिर मार्ग 71, पंजाबी बाग 93, लोधी रोड 57, पूसा रोड 58, आईजीआई एयरपोर्ट 87, जेएलएन 44, नेहरू नगर 78, पटपड़गंज 72, डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज 68, अशोक विहार 46, जहांगीरपुरी 81, रोहिणी 87, विवेक विहार 77, नजफगढ़ 64, अरबिंदो मार्ग 74, बुराड़ी 91, जबकि सर्वाधिक एयर क्वालिटी इंडेक्स मोती बाग 102, बवाना 129, वजीरपुर 151, ओखला 101, नरेला 105, सोनिया विहार 106, नॉर्थ कैंपस 118, आया नगर 106, आरके पुरम 104 और श्री फोर्ट 104 दर्ज किया गया है. जो कि खराब श्रेणी में आता है.
ये भी पढ़ें
Delhi Weather Update: राजधानी में आज छाए रहेंगे बादल, हो सकती है हल्की बूंदाबांदी
Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद गर्मी से मिली राहत, आज भी बारिश की संभावना