नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में बीते तीन दिनों में लगातार बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. रविवार और सोमवार को हुई बारिश से मौसम में नमी बनी हुई है. मंगलवार को मौसम पूरी तरह सुहावना बना रहा और कई जगह बूंदाबांदी भी हुई. आईएमडी के अनुसार आज राजधानी में बारिश देखने को मिल सकती है. मंगलवार के तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा.
आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसी प्रकार बुधवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम 35 डिग्री रह सकता है. गुरुवार को आसमान में बादलों का डेरा रहेगा और बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. अगर शुक्रवार के तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने का अनुमान है और हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है.
दिल्ली में लगातार बारिश और बूंदाबांदी के बीच दिल्ली की हवा भी साफ होती हुई नजर आ रही है. अगर मंगलवार को दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की मानें तो हवा का सूचकांक औसतन 89 अंक रहा है. इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक हवा साफ बनी रहेगी, क्योंकि गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी में लगातार हो रही बारिश की वजह से प्रदूषण में कमी आई है.
ये भी पढ़ेंः
Delhi Weather: G20 Summit के बीच लगातार हो रही बारिश ने बदली मौसम की फिजा, जानें ताजा आपडेट