नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इस बार बहुत कम बारिश हुई है. जबकि सितंबर के पहले दिन तापमान में बढ़ोतरी ने दिल्लीवालों की परेशानी बढ़ा दी है. तापमान में वृद्धि का सीधा असर यह हुआ कि शुक्रवार को लोग गर्मी और उमस से परेशान दिखे. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अभी इससे राहत की उम्मीद भी नहीं है. ऐसा इसलिए कि अगले पांच दिनों तक बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. मौसम पूरी तरह से साफ रहने और तापमान में फिर से बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है.
अगले 4 दिनों तक बारिश के आसार कम: IMD के अनुमान के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में चार सितंबर तक धूप खिली रहेगी. तापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं, न्यनतम तापमान 26-27 के आसपास रह सकता है. बता दें कि आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 जबकि न्यूनतम टेंपरेचर 27.2 डिग्री रहा था. 5 सितंबर के बाद से मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना है. इस दौरान बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है.
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में कल शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. नजफगढ़ में एक सितंबर को अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पालम में 37.5 डिग्री तो पसा इलाके में 38 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. बता दें कि सितंबर के पहले दो दिन अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाता है. इस बार न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है.
Delhi weather forecast: दिल्लीवासियों को नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather: दिल्ली में उमस भरी गर्मी का दौर जारी, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम