नई दिल्लीः दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में पिछले हफ्ते हल्की बारिश देखने को मिली थी, जिसकी वजह से लोगों को गर्मी और उसम से थोड़ी राहत मिली. वहीं, इस हफ्ते उमस वाली गर्मी की वजह से लोगों को खासा परेशान होना पड़ेगा. सोमवार और मंगलवार को मौसम के पूरी तरह शुष्क रहने के आसार हैं. दिल्ली-एनसीआर में पिछले हफ्ते हल्की बारिश देखने को मिली है, लेकिन यह हफ्ता लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. अगले दो दिन मौसम के पूरी तरह शुष्क रहने के आसार हैं. इस पूरे हफ्ते बारिश की कमी महसूस होगी. इसके चलते उमस वाली गर्मी काफी परेशान कर सकती है. बारिश के नाम पर 9 अगस्त के बाद ही एक या दो जगहों पर बूंदाबांदी की संभावना है. यह बूंदाबांदी भी उमस बढ़ाने का ही काम करेगी.
दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा. वहीं, न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा. हवा में नमी का स्तर 59 से 85 रहा. 8 अगस्त को भी मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 9 अगस्त से बूंदाबांदी शुरू हो सकती है. हल्की बारिश की संभावना है. वहीं, मंगलवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच जाएगा. इसके बाद 9 अगस्त से हल्की बारिश का अनुमान है, लेकिन इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. इस दौरान उमस वाली गर्मी बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री रह सकता है.
बारिश कम होते ही प्रदूषण के स्तर में थोड़ा इजाफा हुआ है. 11 दिन बाद प्रदूषण संतोषजनक स्तर से बढ़कर सामान्य स्तर पर पहुंचा है. सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड) के एयर बुलेटिन के अनुसार रविवार को राजधानी दिल्ली का AQI 101 रहा. जबकि फरीदाबाद में यह 78, गाजियाबाद का 100, ग्रेटर नोएडा का 134, गुरुग्राम का 94 और नोएडा में 98 रहा. हवा में प्रदूषण की मुख्य वजह पीएम 10 रही. पीएम 10 बढ़ने की सबसे बड़ी वजह धूल को माना जाता है. राजधानी में 14 जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य दर्ज हुआ.
ये भी पढ़ेंः
Weather Report : जुलाई में हरियाणा में 59 फीसदी, पंजाब में 44 फीसदी अधिक बारिश दर्ज
Weather Update: इस राज्य में भारी बारिश की संभावना, जानें आपके शहर के लिए क्या है IMD का अनुमान